4/2 amlari | how to make almari design photo | बेडरूम अलमारी के डिजाइन फोटो दीवार में लकड़ी की अलमारी के डिजाइन पत्थर की अलमारी की डिजाइन दीवार में लकड़ी अलमारी डिजाइन|

हेलो दोस्तों मैं हूं ABHISHEK SHARMA  मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com  में आप सभी का स्वागत करता हूं आज मैं आप सभी को एक छोटी सी अलमारी का पूरी जानकारी देने वाला हूं आप इस पोस्ट में या जान पाएंगे कि 4/2 की अलमारी में कितना खर्च आता है किस तरह से आप उसे वेस्ट मटेरियल की मदद से बना सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में फुल जानकारी 



room almari design images 2021



यहां पर इस बॉक्स की जो ऊंचाई है वह 4 फिट है और जो इसकी चौड़ाई है वह 2 फीट है और इसकी गहराई 12 इंच इस प्रकार का अलमारी बॉक्स बनाने में आपको लगता 4500 से 5000 तक खर्चा आ सकता है या कोई फिक्स प्राइस नहीं है से कम या ज्यादा खर्च आ सकता है और मैं आप सभी से यह कहूंगा यह अगर आपके घर में जो भी काम हुआ है उसका वेस्ट मटेरियल हो उसी से या काम करवाएं आपको कम रुपए में पड़ेगा इसमें आपका बोर्ड लगभग 4 बाय 4 का पूरा लग जाएगा और साथ ही 6mm की प्लाई भी 4 बाई 4 की लग जाएगी साथ में फेवीकोल किला काटी उसकी बात अलग है


यही है पूरी जानकारी इस अलमारी के बारे में उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी

Post a Comment

0 Comments