bosch drill machine | drill machine price | bosch drill machine with hammer | bosch drill machine hammer

हम सभी लो अपने घर में एक अच्छी सी मशीन चाहते होंगे जोकि आपके घर के छोटे-मोटे काम कर सके जैसे की फोटो टांगना पेचकस ना और भी काफी सारे काम होते हैं घर में इन सभी कामों के लिए एक ड्रिल मशीन की जरूरत होती है तो आज मैं आपके लिए सबसे शानदार और सबसे कम बजट में मिलने वाली मशीन लेकर आया हूं यह मशीन बहुत ही ज्यादा अच्छी और मजबूत है


बॉस ड्रिल मशीन (bosch drill machine)


या मशीन बॉस की ड्रिल मशीन है अब आप सभी को पता ही होगा कि बस अपनी नाम के साथ क्वालिटी भी देता है सबसे अच्छा प्रोडक्ट बनाता है और इसकी लाइट भी काफी ज्यादा होती है तो इस बॉश ड्रिल मशीन का नाम जीएस 450 है इसमें आपको काफी सारे सेटिंग और फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के काफी सारे काम आसानी से कर पाएंगे |

क्या क्या फीचर मिलता है इस ड्रिल मशीन में (bosch drill machine with hammer)


यह डील मशीन में आपको काफी अच्छी और मजबूत प्लास्टिक की बॉडी मिलती है जो कि इसे काफी मजबूत बनाती है इसमें आपको हैमर के साथ-साथ पेच कसने का भी सिस्टम मिलता है हैमर आप आरसीसी में भी होल कर सकते हैं इस मशीन की मदद से बस थोड़ा सा समय लगेगा और साथ ही साथ आप इससे कुछ भी कर सकते हैं और रिवर्स मतलब वापस खोल भी सकते हैं इसका भी फीचर इसके अंदर दिया हुआ है वहीं इसमें जो बटन लगाए गए हैं उसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी दी गई है जिससे कि आजकल के जो भी दिन मशीन आते हैं उसमें रिवर्स करने वाला बटन बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का बटन दिया गया है जिससे या खराब नहीं होता है और कुछ समय तक चल सकती है | 


क्या स्पीड है इसके मशीन की ( bosch drill machine hammer)


यह मशीन 450 वाट की है इसे 1 मिनट में 2600 राउंड घूमती है इसमें आपको एक key मिलता है जिसकी मदद से आप इसे इसमें जो भी बिट चाहे वह लगा सकते हैं और खोल सकते हैं पर इसके साथ आपको कोई और चीज नहीं मिलती है केवल आपको मशीन ही मिलेगी

बॉश ड्रिल मशीन का प्राइस क्या है ( bosch drill machine price)


आप सभी को इस मशीन का प्राइस जानना होगा इसके लिए आप नीचे वाला वीडियो देख सकते हैं या फिर आप नीचे ऐमेज़ॉन के द्वारा इसे खरीद सकते हैं क्योंकि मशीनों का प्राइस बढ़ते घटते रहता है इसलिए इसका प्राइस इस जगह पर बताना उचित नहीं है आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लिक करके ऐमजॉन पर पता कर सकते हैं

Bosch drill machine खरीद 👉 ( buy now )




 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!