पीवीसी टक्कर टेप को किस तरह लगते हैं | पीवीसी टक्कर टेप को लगाने का तरीका | FVICOL PRO EDGELOK किस तरह लगाया जाता है

PVC Takar tape किस से चिपकाए जाता है



PVC Takar tape किस से चिपकाए जाता है

PVC Takar tape किस से चिपकाए जाता है




आज कल pvc takar tape को चिपकाने के लिए मार्केट में बहुत अलग-अलग प्रकार के Fevicol या heatx इत्यादि आते हैं पर हाल ही में फेविकोल ने अपना एक नया ब्रांड लॉन्च किया है जिसका नाम Fevicol Pro Edgelok है इसको खास कर  pvc takar tape पर लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है यह heatx से काफी अच्छा होता है आईए जानते हैं इस Fevicol Pro Edgelok  के बारे में यह कैसा होता है इसे किस तरह इस्तेमाल किया जाता है और भी काफी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है मेरा नाम अभिषेक शर्मा है मैं अपने वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करते है |




FVICOL PRO EDGELOK किस तरह लगाया जाता है


यह Fevicol कंपनी का एक नया प्रोडक्ट है आईए जानते हैं इसे किस तरह लगाया जाता है इसको लगाने के लिए सबसे पहले  pvc takar tape को साफ कर लेना होता है उसके बाद चाहे तो आप pvc takar tape या फिर जिस जगह पर आपको pvc takar tape लगाना है उसे जगह पर Fevicol Pro Edgelok लगा दें उसके बाद जिस तरीके से इस बॉक्स के पीछे लिखा हुआ है सेम टू सेम उसी तरीके से इसे चिपकाना है तो इसे लगाने के 5 मिनट बाद इसे लगाना है Fevicol Pro Edgelok सेट होने में 24 घंटे लगते हैं पर आप काम तुरंत कर सकते हैं जैसा कि heatx काम करता है उसी तरीके से सेम टू से यह भी काम करता है देखा जाए तो यह heatx और fevicol का एक मिक्सर होता है जो की एक बार pvc takar tape चिपकाने के बाद उसे छोड़ने नहीं देता है क्योंकि यह heatx से काफी ज्यादा अच्छा और टिकाऊ है | 

Post a Comment

0 Comments