How to Fix Wardrobe and Almari Handle
हम सभी अपने घर पर कोई ना कोई अलमारी जरूर बनवाते हैं उसके कभी ना कभी कोई ना कोई Handle में प्रॉब्लम आने लगते हैं यह कुछ छोटी-मोटी प्रॉब्लम होती हैं जैसे की अलमारी का Handle हिलने लगता है या फिर उसका पेज ढीला हो जाता है या फिर Handle की ही चूड़ी खराब हो जाती है इन सभी चीजों को आप मेरी बताई इन ट्रिक से सही कर सकते हैं हेलो दोस्तों मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajionlie में आप सभी का स्वागत करता हूं |
अगर देखा जाए तो किसी अलमारी के Handle में यह चार दिक्कतें आती हैं जिनका मैं आपको निवारण देने जा रहा हूं |
1. Almari Handle का स्क्रू फ्री हो जाना |
किसी भी अलमारी के हैंडल में केवल एक ही दिक्कत ज्यादातर आती है वह है कि हैंडल का स्क्रू फ्री हो जाता है अगर आपकी अलमारी का हैंडल का स्क्रू फ्री हो गया है तो सबसे पहले काम आपको अपनी हैंडल के स्क्रू के आगे टेप लगा देना है और उसके बाद उसे कस देना है टेप इतना मोटा नहीं लगाना है कि वहां हैंडल की होल के अंदर घुस ना पाए आपको खाली एक बार टेप लपेटना है या ज्यादा से ज्यादा दो बार इसके बाद उसकी जो भी चूड़ी मारी होगी वह सही हो जाएगी |
2. Almari Handle में से पेच निकल जाना |
अधिकतर अलमारी के हैंडल अपने आप ही निकल आते हैं उसका कारण क्या रहता है कि जब भी कोई हैंडल को अपनी तरफ खींचता है तो जो हैंडल होता है वह ढीला हो जाता है अगर आपका कोई भी हैंडल निकल गया हो और उसे परमानेंट फिक्स करना है तो आप हैंडल के स्क्रू पर फेविकॉक लगा दीजिए इसके बाद वह कभी निकलेगा नहीं |
3. Almari की Handle की चूड़ी खराब हो जाना |
अभी जो मैंने बताया उसमें आप अलमारी का स्क्रू की चूड़ी खराब हो जाए तब आप क्या कर सकते हैं अगर हैंडल की चूड़ी खराब हो जाए तो आप उसे कैसे सही करेंगे उसको सही करने के लिए आपका सबसे सिंपल उपाय यही है आपको फेविकॉक हैंडल के छेद में डालना होगा और उसके बाद एक छोटा सा टेप का गोला उसके अंदर चाहे ऊपर या दाहिने पाइप किधर भी अब रख दीजिए उसके बाद जब आप टाइट करेंगे तो भले हैंडल में चूड़ी रहे ना रहे वह अपने आप ही टाइट हो जाएगा |
4. Almari Handle का पेच छोटा होना |
अधिकतर अलमारी के हैंडल में जो भी स्क्रू मिलते हैं वहां छोटे होते हैं पर कारपेंटर अपने जुगाड़ से उसे लगा देते हैं पर उसे समय बाद वह हैंडल निकल जाते हैं उसको सही करने के लिए आपको जिस दरवाजे में हैंडल लगा हो उसके पीछे तरफ जो भी पेच लगा हो उसे निकाल लेना है उसके बाद चक्कू या फिर कुछ नुकीला पदार्थ से जिस जगह पर स्क्रू लगा है उसके हॉल को बड़ा करना है लगभग जितना पेच उसे समय निकल रहा था उससे थोड़ा सा और पेच निकालना चाहिए इसके बाद आप उसे पेच को लगा के हैंडल कर देंगे तो वह कभी निकलेगा नहीं |
छोटी सी जानकारी इस ब्लॉक पोस्ट में उम्मीद करते है आपको मेरी क्या छोटी सी जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |