जंग लगे नट बोल्ट को कैसे खोलते हैं | नट बोल्ट को खोलने के उपाएं | How to unscrew a rusted nut bolt | Tips to unscrew a nut bolt |






हम सभी अपने जीवन में कभी ना कभी ऐसा नट बोल्ट मिला होगा जिसमें काफी ज्यादा जंग लग गई होगी जैसे कि तुलु का नट बोल्ट या टोटी और भी ऐसे काफी सारे चीज है जो घर में रहती हैं और जब आप उन्हें वास्तु खराब हो जाती है तो उसमें लगे नट बोल्ट को खोलना जाते हैं पर वह आसानी से नहीं खुलता तो मैं आज आपके लिए कुछ अनोखे उपाय लेकर आया हूं जिनकी वजह से कोई भी नट बोल टी बहुत ही आराम से खुल जाएगा चाहे उसे पर कितनी ही सालों की जंग लगी हो हेलो मेरा नाम है अभिषेक शर्मा में अपनी वेबसाइट sharmajionline.com पर आप सभी का स्वागत करता हूं |


किसी भी जंग लगे नट बोल्ट को खोलने के यह 5 आसान तरीके हैं |





1. जंग लगा नट बोल्ट को अच्छे से साफ करना 


आप जिस भी वस्तु को खोल रहे हैं उसके नट बोल्ट में अगर जंग लगी हो तो सबसे पहले उसे एक अच्छे तरीके से साफ कर ले उसकी चूड़ी में जितने भी जंग हो उसे एक ब्रश या तार की मदद से साफ कर ले इसके बाद खोल कर देखी हो सकता है वह नट बोल्ट खुल जाए |




2. जंग लगे नट बोल्ट रिंच की जगह टामी से खोलना |


जब किसी नट बोल्ट में जंग लग जाता है तो जब आप उसे रिंच के द्वारा खोलते हैं तो उसकी चूड़ी मर जाती है पर अगर वही आप टामी वाले रिंच की मदद से उसे नट बोल्ट को खोलते हैं तो वह आराम से खुल जाएग क्योंकि टमी वाले रिंच में हर एक बोल्ट के सामने चूड़ी आती है |



3. जंग लगे हुए नट बोल्ट को पानी की द्वारा खोलना |


जंग लगे हुए नट बोल्ट को पानी द्वारा खोलना बहुत ही पुराना उपाय है जंग लगे नट बोल्ट पर पानी डालने से होता क्या है जब आप किसी जंग लगे हुए नट बोल्ट पर पानी डालते हैं तो उसमें लगा हुआ जंग पूरी तरीके से फूल जाता है इसके बाद हल्की से हथौड़ी से चोट देने के बाद वह खुल जाता है |





4. जंग लगे हुए नट बोल्ट को आग द्वारा खोलना |


जंग लगे हुए नट बोल्ट कोआग द्वारा खोलना बहुत ही ज्यादा आसान और सिंपल उपाय है इसका प्रयोग आप नाल में लगी टूटी में भी कर सकते हैं जब किसी नट बोल्ट में उसके ऊपर आग या उसे गर्म किया जाता है तो जितनी भी जंग लगी होती है वह आपस में सिकुड़ने लगती है और जंग साड़ी की सारी छोड़ देती है बस नट बोल्ट को इतना गम ना करिए कि वह पिघल जाए एक नार्मल टेंपरेचर में नट बोल्ट को रखिए जिसके बाद वह नट बोल्ट खुल जाएग |




5. WD-40 के द्वारा जंग लगे हुए नट बोल्ट खोलना|

 
Wd-40 एक बहुत बड़ा उपकरण है किसी भी जंग लगे हुए नट बोल्ट को खोलने के लिए Wd-40 काम कैसे करता है Wd-40 में जिस भी जगह पर जंग लगा होता है उसे हटाने की बहुत ही अच्छी पावर होती है  Wd-40 में ऐसा केमिकल मिलाया जाता है जिस जगह पर जंग लगी होती है उसे पूरी तरीके से हटा देता है और उसे जगह पर हल्का सा लिक्विड डाल देता है जिससे कि जिस भी नट बोल्ट से जंग हटा है उसमें एक लिक्विड भी हो जाता है जिससे कि वह आगे भी आराम से खुल जाए |


बस दोस्तों यही थे पांच तरीके किसी भी नट बोल्ट को आसानी से खोलने की उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments