आजकल हर कोई अपने घर के लिए एक छोटा और बड़ा सा मंदिर बनवाना चाहता है पर सही साइज या सही तरीका ना पता होने की वजह से वह मंदिर बन नहीं पता है यह मंदिर मैंने एक साइड पर बनाया था जिसकी फोटो मेरे पास पड़ी थी तो मैंने सोचा क्यों ना आप सभी को इस फोटो में इस मंदिर के बारे में कुछ जानकारी दी जाए कि इसका साइज क्या है इसे किस तरीके से बनाया गया है और भी काफी कुछ इस ब्लॉगर पोस्ट में पता चलेगा हेलो दोस्तों मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajionline.com पर आप सभी का स्वागत करता हूं |
यह सिंपल सा दिखने वाला मंदिर का डिजाइन प्लाईवुड की मदद से बनाया गया है जिसके ऊपर व्हाइट कलर मायके का प्रयोग किया गया है साथ ही में इसे और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए cnc cutting Machine और pvc ply द्वारा डिजाइन दिया गया है |
मंदिर का साइज और डिजाइ
इस सिंपल से दिखने वाले मंदिर की साइज की अगर बात करें तो इसकी हाइट लगभग 7 फिट है इसकी चौड़ाई लगभग 30 इंच है जिसमें की नीचे वाले पोर्शन जिसकी हाइट 3 फिट है और इसकी चौड़ाई ढाई फीट रखी गई है हालांकि मंदिर की चौड़ाई लगभग 3 फिट होती है यह 4 फिट होती है पर जगह कम होने की वजह से इसे 30 इंची में ही बनाया गया है जिसमें आपको नीचे की तरफ दो पल्ले देखने को मिलते हैं साथ ही में एक बड़ी दराज और एक छोटी दराज देखने को मिलती है जिसके ऊपर छोटे-छोटे स्टेप दिए गए हैं जिन पर छोटे-छोटे भगवान रख सकते हैं इसके बाद सीएनसी द्वारा कटिंग की गई जाली लगाई गई है और इसके पीछ एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया है साथ ही में इसके ऊपर की तरफ मंदिर की तरह दिखाई देने के लिए गुंबद बनाया गया है इसमें आपको 6 सेल्फी दी गई हैं जिसमें आप छोटे-मोटे सामान्य कुछ और भी रख सकते हैं इसमें नीचे की तरफ 5 इंची के स्टील के पे लगाए गए हैं जिससे कि नीचे कोई भी गंदगी हो तो वह आराम से आप साफ कर सके
बस दोस्तों यही थी छोटी सी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको यह छोटी सी जानकारी काफी अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
0 Comments