Kitchen Ki daraj/dawar channel ko कैसे निकालते हैं | किसी भी दराज को निकालने का आसान तरीका

हर किसी के घर में कभी ना कभी किचन में जो स्टील की दराज होती है उसे निकालकर साफ करने की आशा हुई होगी पर आप उसे दराज को किस तरीके से निकाला जाता है यह नहीं पता होगा तो आज हमने यही जानेंगे कि किचन की दराज को किस तरीके से निकलते हैं हेलो दोस्तों मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajionline.com पर आप सभी का स्वागत करता हूं |



किसी भी दराज को निकालने के लिए सबसे पहले उसमें लगी हुई चैनल को देखना होगा कि उसमें किस तरीके की चैनल लगी है आजकल बहुत विभिन्न प्रकार की चैनल आता है पर मैं जो सिंपल और हर घर में लगाई जाती है उन चैनलों को इस तरीके से निकलते हैं उसके बारे में बताऊंगा |

दराज चैनल को कैसे सही करें सिंपल तरीका | How to fix drawer channel simple way


सिंपल चैनल में भी दो प्रकार की चैनल आती हैं सबसे पहले एक सिंपल चैनल आता है दूसरा थोड़ा अलग तरीकेका होता है दोनों ही चैनल आपको नीचे चित्र में दिखाई दे रहे हैं |



दराज चैनल को किस तरह निकलते हैं ?


दोनों ही चित्र आपने देख लिया अब हम लोग बात कर लेते हैं कि इनमें से एक चैनल को आप किस तरीके से निकलते हैं |



सबसे पहले हमने ऊपर जो चित्र दिखाई दे रहा है उसे चैनल को किस तरीके से निकलते हैं उसके बारे में जानते हैं इस चैनल को निकालने के लिए आप के किचन में जब आप राज को पूरी तरीके से बाहर कर लेंगे तो आपको एक व्हाइट कलर की पतली सी पट्टी या क्लिप दिखाई देगी |


जिसको की आपको उसे तरफ दबाना होगा जिस तरफ गैप ज्यादा होगा जैसे की दाहिनी तरफ नीचे की ओर और बाएं तरफ ऊपर की ओर दबाना है या प्रेस करना है इसके बाद हल्का सा बाहर की तरफ बराबर से चैनल को खींचता है या फिर दराज को खींचता है |


इसके बाद आप देखेंगे कि आपका दराज का चैनल बाहर निकल जाएगा जो भी आपको साफ सफाई करनी है वह आप कर सकते हैं |




अब हम लोग बात कर लेते हैं दरार चैनल को निकालने का दूसरा तरीका या दूसरा धारा चैनल किस तरीके से निकलते हैं जैसा कि आपके ऊपर चित्र में एक दूसरा चैनल दिखाई दे रहा है जिसका की डिजाइन पहले चैनल से थोड़ा अलग है |



इसको निकालने के लिए आपको इसके बीच में प्रेस करना होता है और इसमें आपको दाहिनी तरफ पैर की और प्रेस करना होता है और बाएं तरफ नीचे की ओर प्रेस करना होता है फिर हल्का सा पीछे की तरफ दबाव देना होता है जिसके बाद आपका चैनल निकल जाएगा |

दराज/चैनल को वापस कैसे डालते हैं ?


दराज को डालना बहुत ही ज्यादा आसान होता है इसके लिए सबसे पहले आपके चैनल के अंदर वाले हिस्से में एक छर्रे की पट्टी होगी जिसे बाहर की तरफ निकल लेना है |


इसके बाद कटिंग वाला हिस्सा अंदर की तरफ रख के हल्का सा आपको धकेलना है जिसके बाद जब उसमें कट से आवाज आ जाए तो आप समझ लीजिएगा चैनल आपका पर्फेक्ट तरीके से फिट हो चुका है |



Post a Comment

0 Comments