1. सबसे पहले आपको दराज का चैनल कैसे निकाले
दराज निकालने क का सही तरीका क्या होता है दराज को किस तरह निकाला जाता है और दराज का चैनल किस तरह लगाया जाता है पूरी जानकारी सिंपल तरीके से
2. दराज चैनल को साफ करने के लिए WD-40 स्प्रे करें
चित्र में दिखाए अनुसार WD-40 स्प्रे का इस्तेमाल करें।
WD-40 जंग हटाने, धूल साफ करने और चैनल को चिकना करने का सबसे अच्छा उपाय है।
स्प्रे करते समय इसकी नोजल (लाल पाइप) को चैनल के अंदर की रेलिंग पर लगाकर स्प्रे करें।
3. दराज चैनल को ब्रश से साफ करें |
WD-40 को स्प्रे करने के बाद जितना भी जंग लगा होगा उसे एक छोटा ब्रूस से हल्का-हल्का साफ करना है जिसके बाद चैनल को हल्का खड़ा करके रख देना है जिससे कि जो भी जंग होगी वह भी निकल जाएगी और WD-40 स्प्रे का छिड़काव पूरे चैनल में फैल जाएगा फिर जल्दी कभी जंग लगने का चांस खत्म हो जाएगा |
4. कुछ समय बाद फिर से WD-40 को स्प्रे करें |
दराज के चैनल को सेट करने से पहले WD-40 का स्प्रे कर दें ताकि आप लगभग 6 से 7 महीना आराम से चला पाए और जंग ना लगे और चैनल की लाइफ भी बढ़ जाए |
5. क्यों करें WD-40 का इस्तेमाल?
दराज चैनल पर जमी धूल-मिट्टी और जंग हटाता है।
दराज चैनल को चिकना और स्मूद बनाता है।
दराज खोलने-बंद करने में आसानी होती है।
दराज चैनल की लाइफ बढ़ जाती हैं
0 Comments