किसी भी मायका को साफ करने का सिंपल और आसान तरीका जानते हैं आज हम लोग |
आपके घर में जितनी भी चमक वाली मायका होती है वह कुछ समय बाद हल्की सी फीकी पड़ने लगती है या फिर उसके ऊपर कोई दाब दाग या पेंट लग जाए तो उसे कैसे छुड़ाएं और कोई अलग चिपचिपी गंदगी यह तेल लग जाए तो उसे किस तरीके से साफ करें |
अलमारी के मायके को साफ करने के 5 आसान तरीका |
अलमारी के मायके को सूखे कपड़े से साफ करना |
सबसे पहले मायके को एक साफ और अच्छे सूती कपड़े से उसके ऊपर की लगी हुई धूल को अच्छे से साफ करना है और हल्का बहुत कपड़े से चुरा लेना है जिससे कि उसके ऊपर की सारी की सारी धूल साफ हो जाए |
अलमारी के मायके को साबुन द्वारा साफ करना |
जब आप मायके के ऊपर एक साफ कपड़े से उसे साफ कर देंगे उसके बाद उसे कपड़े को हल्का गीला कर लेना है जिसके बाद उसमें हल्का सा साबुन लेकर पूरे मायके के ऊपर हल्का-हल्का रगड़ना है जिसके बाद उसे एक सूखे कपड़े से साफ कर देना है इसके बाद आपकी मायका साफ हो जाएगी और चमक भी हल्की-फुल्की आ जाएगी आप साबुन की जगह साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
अलमारी के मायके क्लीनर द्वारा मायके को साफ करना
अगर आपके पास मीका क्लीनर नहीं है तो आप अभी उसे हार्डवेयर की दुकान से जाके ले सकते है यह फिर जो लिंक ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करके खरीद सकते हैं इसे मायके के ऊपर नॉर्मल प्रेस करें और उसके बाद एक सूती कपड़े से साफ कर दें इसके बाद आपकी मायका पहले से ज्यादा साफ और नहीं लगने लगी |
थिनर द्वारा मायके को साफ करना
थिनर द्वारा किसी भी मायके को साफ करना बहुत बहुत ही ज्यादा आसान होता है पर मैं बता दूं थिनर एक बहुत ही हार्ड तरीके का केमिकल है इसलिए आप पहले एक कपड़े को गिला कर ले पानी से इसके बाद हल्का सा थिनर लगाकर उसे मायके के ऊपर हल्का-हल्का साफ करें थिनर का बहुत ही कम मात्रा में प्रयोग करना है इसके बाद आपका माइक साफ हो जाएगी |
तारपीन के तेल द्वारा मायके को साफ करना
आजकल जो पेंटर लोन अपने पेट में तारपीन का तेल का प्रयोग करते हैं उससे भी मायका को साफ किया जा सकता है इसमें भी आपको एक सूती कपड़ा लेना है उसे हल्का सा गिला कर लेना है जिसके बाद तारपीन का तेल लगाकर मायके को हल्का-हल्का साफ करना है तारपीन का तेल लगाने से हल्की चमक के साथ मीका भी साफ हो जाती है देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगने लगती है |
मायका में लगी हुई पेंट कैसे साफ करें
मायके में लगी हुई पेंट को छुड़ाने के लिए आमतौर पर हर कोई तारपीन का तेल का ही प्रयोग करता है तारपीन के तेल से मायके पर लगी हुई पेंट बहुत ही आराम से छूट जाती है इसको छुड़ाने के लिए तारपीन तेल को डायरेक्ट मायके के ऊपर गिरा देना है जिसके बाद 2 मिनट बाद आपको एक कपड़े की मदद से उसे साफ कर देना है |
अगर कारपेंटर द्वारा वालों की टैक्स या फिर उनके द्वारा लगे और भी केमिकल जैसे फेविकोल इत्यादि हल्का गीला कपड़ा और तारपीन का तेल लेकर साफ कर सकते हैं |
मायका में लगी हुई चिपचिपा तेल थिनर और तारपीन की मदद से साफ हो जाता है इसे साफ करने के लिए सबसे पहले आपको थिनर मायके के ऊपर गिरा देना है उतना ही गिरना है जिससे कि मायका खराब ना हो उसके बाद एक खराब कपड़े से एक बार उसे पूछ देना है फिर उसके बद इस तारपीन के तेल से साफ करना है इसके बाद आपका मायका में लगी हुई चिपचिपा तेल है हट जाएगा |
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा या छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
0 Comments