सागवान की लकड़ी कितने प्रकार की होती है?
सागवान की लकड़ी तीन प्रकार की होती है |
1.) निगम सागवान की लकड़ी पहचान क्या होती है ?
जैसा कि आप सभी को पता होगा की सागवान में तीन प्रकार की लकड़ी पाई जाती हैं यह सबसे नंबर वन पर जो लकड़ी पाई जाती है उसका नाम निगम सागवान होता है इसे काफी लोग MP सागवान, UP सागवान भी कहते हैं इसे UP सागवान और MP सागवान इसलिए कहा जाता है कि यह किसी जगह पर पाई जाती है यह बहुत पुराने पेड़ों को काटकर तैयार किए जाते हैं इन पेड़ों की औसत उम्र 100 साल से 150 सौ साल रहते हैं उनकी कताई सरकारी विभाग के हिसाब से होता है इसलिए इस लकड़ी का नाम निगम सागवान है यह सागवान की लकड़ी पूरी तरीके से पकी हुई और ब्राउन कलर की होती है इसमें आपको कोई भी कच्चापन मतलब की वाइट कलर नहीं देखने को मिलेगा यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा मजबूत और लंबे समय तक चलती है निगम सागवान की लकड़ी जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होती है निगम के रेशे डार्क ब्राउन और डार्क ब्लैक कलर के होते हैं जब इसके ऊपर पॉलिश होती है तो यह लकड़ी हर एक लकड़ी को रेशे के मामले में फेल कर देती है |
2.) देसी सागवान लकड़ी की पहचान क्या होती है?
देसी सागवान लकड़ी को पहचानना बहुत ही ज्यादा आसान होता है देसी सागवान की लकड़ी में दो तरह के कलर पाए जाते हैं पहले डार्क ब्राउन और दूसरा व्हाइट कलर जिसे हम लोग कच्छ कहते हैं और जो ब्राउन वाला हिस्सा होता है उसे पक्का हिस्सा कहते हैं तो देसी सागवान लकड़ी में आपको कच्चा पक्का दोनों ही कलर देखने को मिलते हैं या लकड़ी निगम लकड़ी से थोड़ी कम अच्छी होती है और यह निगम से आपको सस्ती पड़ती है मैक्सिमम आजकल जितने भी सोफे फर्नीचर खिड़कियां इत्यादि बनती हैं वह इसी लकड़ी की बनाई जाती हैं क्योंकि यह बजट में आता है पॉलिश करने के बाद इसके भी रेशे काफी अच्छी आते हैं |
3.) डाल वाली सागवान लकड़ी की पहचान क्या होती है?
तीसरे नंबर पर जो लकड़ी सागवान की पाई जाती है वह एक प्रकार के वह लकड़ी होती है जो की सागवान के डाल से तैयार की जाती है यह लकड़ी अन्य लड़कियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत नहीं होती हैं और यह लकड़ी पूरी ही सफेद होती हैं इसमें बहुत कम हिस्सा ब्राउन होता है यह लकड़ी बहुत जल्दी टेढ़ी भी हो जाती है इस लकड़ी में आप पॉलिश नहीं करवा सकते हैं इस लकड़ी के ऊपर ज्यादातर पेट का प्रयोग किया जाता है इस लकड़ी का प्रयोग बहुत ही काम किया जाता है |
बस दोस्तों यही थे पूरी जानकारी इस छोटे से पोस्ट में उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद