Kharab lakadi se banaa setup box stand
आप सभी चाहते होंगे कि जो भी आपके घर में वेस्ट मटेरियल हो उससे कुछ ना कुछ बन जाए तो मैं आज आपके लिए एक ऐसा ही सेटअप बॉक्स स्टैंड लेकर आया हूं जो कि आपको चित्र में दिखाई दे रहा है कि जो छोटी-छोटी लकड़ियां के प्रयोग से बना है
बनाने की विधि
यहां पर यह जो लकड़ियां है वाह खिड़की के पीछे जो शीशा लगता है उसमें से निकाली गई हैं या कटर से निकाली गई है उसके बाद इन लकड़ियों को फेविकोल से जोड़ा गया है फेवीकोल से जुड़ने के बाद लकड़ी के ऊपर साइड साइड में लकड़ी लगाई गई है और हर एक लकड़ी पर किला मारा गया है ताकि उसमें कोई दिक्कत ना आए फिर इसके बाद इसमें रेगमाल लगाया गया है इसके बाद इसमें पॉलिश किया गया है जिससे कि इसकी सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है यही थी पूरी जानकारी