How to make TV cabinet and TV showcase
याह टीवी शोकेस देखने में काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है इसमें थोड़े अलग डिजाइन से बनाया गया है इसमें आप देख पा रहे होंगे कि इसमें जितने भी दराज दी गई हैं वह हर एक स्टेप नीचे दी गई जिससे कि इसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है
टीवी शोकेस बनाने का तरीका
तो हम लोग बात कर लेते हैं पहले इसकी साइज की तो यहां पर यह 4 फीट चौड़ाई और 6 फीट ऊंचाई के साथ बनाया गया है इसमें आपको 3 फीट जगह टीवी लगाने के लिए छोड़ी गई है और 1 फीट में आपको सामान रखने या जो भी आप रह सकते हैं उसका प्रयोग करने के लिए दिया गया है टीवी लगाने के लिए 4 फीट तक जगह छोड़ी गई है उसके बाद इसमें तीन दराज मिलेंगे यह दराज स्टेप बाय स्टेप जीने की तरह रखी गई हैं जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छी लग रही हैं यहां पर नीचे कोई भी सामान रखने के लिए जगह नहीं दी गई है अगर दराज के नीचे कुछ रखने के लिए बनाया जाता तो काफी जगह कावर हो सकती थी
यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा