Modular mandir design
हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं आज मैं आपको इस छोटे से मंदिर के बारे में बताऊंगा यह कैसे बनाएं और आप किस कलर का मायका लगाएं कि वह अच्छा लगे और देखने में काफी सुंदर लगे
मंदिर का क्या साइज है
इसकी चौड़ाई 2 फीट और हाइट लगभग 3 फीट रखी गई है इस नाप यहां मंदिर देखने में काफी अच्छा लग रहा है और साथ ही इसमें जगह भी काफी है तो हम लोग ऊपर से स्टार्ट करते हैं की इसमें क्या-क्या साइज दिया गया है सामान रखने के लिए हैं यहां पर ऊपर जो स्टेप दिया गया है वहां 2 इंची मैं दिया गया है जो कि देखने में काफी सुंदर लग रहा है इसमें जितने भी डिजाइन निकाली गई है सारी मशीन द्वारा बनाई गई है इसकी 11 डिजाइन मशीन द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से बनाई गई है इसमें साइड में न्यू बॉर्डर दिया क्या वह भी 2 इंच चौड़ी मॉडल है इसमें जो नीचे दराज दी गई है उसकी हाइट 5 इंची और चढ़ाई 10 इंची है फिर थोड़ा सा स्पेस दिया गया है लगभग 10 इंची का जिसमें आप छोटी मोटी मूर्तियां यह सामान रख सकते हैं उसके बाद जो भी स्पेस बचा है उसमें आप अपनी मूर्तियां जो भी हो सब रख सकते हैं इस मंदिर मैं आप ज्यादातर वाइट माई के का प्रयोग करें जिससे इसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है
यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा या पोस्ट काफी अच्छा लगा