मॉडलर किचन डिजाइन
आप सभी ने काफी सारी किचन डिजाइन देखी होगी आप सभी को एक चीज में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है की उसका साइज या नाप आपके पास नहीं रहता है
इस किचन का नाप बताऊंगा किया कैसे बना है और कितनी जगह छोड़ी गई है ताकि आपको अपने किचन बनाने में मदद मिले
जिस प्रकार आप चित्र में देख पा रहे हैं कि ऊपर वाले दो बॉक्स अलग-अलग बनी है दोनों बॉक्स को मिलाकर और बीच की दूरी मिलाकर 6 फीट की जगह छोड़ी गई है दोनों बॉक्स आपके 2 फीट चौड़े और हाइट 30 इंची रखी गई है आप चाहे तो हाइट को चेंज कर सकते हैं क्योंकि 30 इंची की हाइट में हर आदमी या औरत इतने ऊंचे पर पहुंच नहीं पाता है तो आप चाहे तो हाइट चेंज कर सकते हैं तो या दोनों बॉक्स 22 फिट के बने हैं जिसमें कि 12 12 इंची के पल्ले लगे हैं बीच में एक पार्टीशन दिया गया है और साथ ही साथ इसमें नीचे रोज मरजा के या फिर जो हमेशा जरूरत पड़ते हैं उसके लिए छोटी सी जगह दी गई है यह जगह आपको 5 इंची दी गई है और गैरान भी 5 इंची रखी गई है और बॉक्स की गहराई की बात करें तो वह 12 इंची है जिसमें कि कोई भी डब्बा आराम से आ जाता है जो भी किचन में रखना चाहिए अगर हम लोग नीचे की बात करें तो नीचे हमें 6 बास्केट देखने को मिलती हैं इसमें आपको एक कटलरी है एक थाली है और एक कप प्लेट है और बाकी तीन नॉर्मल यूज़ है जिसे हम लोग कहते हैं मल्टीपरपज बास्केट और बाकी जितने भी जगह है वहां पर आपको पल्ले दिए गए हैं जो कि देखने में किचन की सुंदरता को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं एक चीज में बताना भूल गया जो बीच में जगह छोड़ी गई है उसमें आप की चिमनी लग सकती है तो आप जब पर भी अपने घर में चिमनी लगवाएं तो बीच में 24 इंची की जगह छोड़े और आप चाहे तो इसको ऊपर नहीं रखें क्योंकि आजकल की जो चिमनी आती हैं वह काफी ज्यादा एडवांस और डिजाइनिंग में आती हैं तो उसको दिखना भी जरूरी है
तो यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते आपको मेरी या पोस्ट अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद