Door closer installation manual | Door closer inside mount | Top Jamb door closer Installation | Door Closer price

HOW TO INSTALL DOOR CLOSER

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे की  door closer को कैसे लगाया जाता है डोर क्लोजर का काम हमारे जाली पल्ले को अपने आप बंद करना होता है अगर आप डोर क्लोजर लगाना चाहते हैं अपने हाथों से तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह जान पाएंगे की door closer कैसे लगाते हैं

Door closer लगाने का तरीका
सबसे पहले तो हम लोग यह देखेंगे की door closer कौन सा है यहां पर या door closer सिंगल स्पीड वाला है या शुरू से लेकर लास्ट तक एक ही स्पीड में चलता है आजकल अलग-अलग तरह के door closer आते हैं जिनमें दो स्पीड होती है वह स्टार्टिंग में तेज चलते हैं और पास आकर दीमें हो जाते हैं या door closer सिंगल स्पीड वाला है हमें door closer लगाने के लिए सबसे पहले door closer की स्पीड को कंट्रोल करने वाला पेच जिधर लगा होता है अपने जाली के कब्जे की तरफ रहता है अब हम लोग कब्जे से पांच इंची छोड़कर door closer को लगाएंगे और ऊपर से 2 सूत छोड़ेंगे और उसमें चार  पेच कसएंगे आपके पास  dirl मशीन नहीं है तो आप चारों पेज के आगे साबुन लगाकर पेज को कस सकते है अब हम लोग ऊपर वाली फंटी को दोनों 


को अलग अलग कर देंगे एक फंटी को हम लोग चौखट में लगाएंगे और दूसरी फंटी को डोर क्लोजर के ऊपर 90 डिग्री पर बांध देंगे जब दोनों काश जाए तो उसे आपस में जोड़ देंगे अगर आपको डोर क्लोजर की स्पीड ज्यादा लग रही है तो उसे टाइट करें जोकि कब्जे की तरफ पेज है उसे बस इस तरीके से आप का डोर क्लोजर लग जाएगा




बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा या पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!