मार्केट में काफी सारी लकड़िया आती हैं जिनमें से एक मरांडी की लकड़ी भी बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लकड़ी का प्रयोग पहले बहुत ही ज्यादा किया जाता था क्योंकि यह लकड़ी काम करने में काफी ज्यादा आसान और जल्दी होती थी पर अब क्यों नहीं होता है लकड़ी का काम पूरी जानकारी आपको मिलेगी इस छोटे से पोस्ट में
मरांडी की लकड़ी की पहचान
यह लकड़ी मैं कोई भी रेशा नहीं होता है जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख पा रहे हैं या लकड़ी ज्यादा वाइट हल्का सा ब्राउन वाइट कलर में दिखती है या लकड़ी सबसे ज्यादा हल्की होती है इस लकड़ी में पेज की पकड़ कुछ खास नहीं होती है और यह लकड़ी आपको काफी सस्ती भी मिलती है इसका प्रयोग अधिकतर खिड़की बनाने में किया जाता है या लकड़ी हल्की होने के कारण इस के पल्ले जल्दी लटकते नहीं हैं क्योंकि यह बहुत ही जाति हल्की होती है इस लकड़ी में आपको कोई भी गड्ढा या फिर खराब लकड़ी नहीं देखने को मिलती है इसमें कोई भी गांठ नहीं होती है यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा फ्रेश और सुंदर होती है बाकी लकड़ियों से इसका कलर सबसे ज्यादा अलग होता है सागौन और मरांडी के अलावा या लकड़ी की कीमत लगभग 14 सौ रुपए स्क्वायर फीट से 15 सौ रुपए स्क्वायर फीट मिलती है यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है प्राइस ज्यादा या कम होता रहता है