PVC panel क्या होता है इससे घर को सुंदर कैसे बनाते हैं यह घर की सीलन को किस तरह छुपाता है और कम खर्च में कैसे लगाया जाता है | pvc panel | pvc panel for wall | pvc panel for ceiling
हेलो दोस्तों मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं आप सभी का अपनी वेबसाईट sharmajiinterior मैं आप सभी का स्वागत करता हूं आज हम जानेंगे की पीवीसी पैनल का घर में प्रयोग किस जगह पर किया जाता है यह सस्ता कैसे पड़ता है और इसकी लाइफ क्या है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है
पीवीसी पैनल क्या है (pvc panel)
PVC panel क्या है यह सवाल आप सभी के मन में कई बार आया होगा पीवीसी पैनल एक प्रकार का प्लास्टिक का टुकड़ा है जोकि काफी मजबूत होता है और यह घर की सुंदरता को बढ़ाता है इसको लगाने से काफी चीजों का फायदा होता है जिनमें से घर में सीलन दिखाई देना बंद हो जाती है और यह पानी से भी कोई दिक्कत नहीं होती है
पीवीसी पैनल के क्या फायदे हैं (pvc panel for wall)
पीवीसी पैनल को लगवाने से आपके कुछ पैसे बच जाते हैं जिसमें से एक तरीका दीवाल पर पेंट लगाना है अगर आप पीवीसी पैनल का प्रयोग करते हैं तो आपको दीवार पर कोई भी पेंट नहीं करवाने की जरूरत है जिससे कि आपका काफी सारा पैसा बच जाएगा और पीवीसी पैनल की लाइफ पेंट से ज्यादा है इस पर जल्दी स्क्रैच नहीं आती हैं इसे आप पानी या फिर गीले कपड़े से आराम से पूछ सकते हैं जिससे कि या बिल्कुल चमकने लगेगा पीवीसी पैनल का प्रयोग टाइल्स की जगह पर किया जा सकता है इसमें भी काफी कम खर्च में यह टाइल्स की जगह लग सकता है
पीवीसी पैनल को किस तरह लगाते हैं (pvc panel for ceiling)
पीवीसी पैनल को अपने घर में लगाने के लिए सबसे पहले आपकी दीवार पर पलस्तर होना चाहिए उसके बाद यह पीवीसी पैनल के 12 इंची चौड़ी और 12 फीट हाइट के पीवीसी पैनल आपकी दीवार पर लगाए जाएंगे इनमें कोई भी मशीनीकरण का प्रयोग नहीं होता है इसे नॉर्मल कील की मदद से फिक्स किया जाता है इसमें एक तरफ गड्ढा होता है और दूसरी तरफ एक पतली सी लकीर निकली रहती है जो कि उस गड्ढे में फस जाती है और इसी लकीर में यह किले मार देते हैं इससे की फिक्स हो जाता है
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा एक छोटा सा पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
Tagse
pvc panel ceiling
pvc panel design for bedroom
pvc panel sheet
pvc panel near me
pvc panel design for wall
pvc panel for exterior wall
pvc panel rate
pvc panel room design
pvc panel roof design