चौखट के लिए उपयुक्त लकड़ी | चौखट कौन सी अच्छी होती है | चौखट कितने प्रकार के होते हैं

घर में आजकल बहुत ही अलग-अलग प्रकार की चौखट लगाई जाती हैं जिनमें से किस लकड़ी का चौखट घर में लगवाना सही होगा इसके बारे में आज हम लोग जानेंगे हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं

चौखट के लिए अच्छी लकड़ी कौन सी है best wood for door frames

चौखट में लगाने के लिए बहुत सारी लकड़ियां आती हैं पर मैं आपको केवल वह लकड़ियां बताने वाला हूं जिनका ज्यादातर प्रयोग चौखट बनाने के लिए होता है

1. कपूर लकड़ी का चौखट

2. देसी साखू लकड़ी का चौखट

3. साखू की लकड़ी का चौखट

4. मलेशिया साखू की लकड़ी का चौखट

5. सागौन लकड़ी का चौखट

6. नीम की लकड़ी का चौखट

 


1. कपूर लकड़ी का चौखट wooden door frame online

कपूर की लकड़ी का चौखट बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है इस लकड़ी में आपको फटने कि कोई दिक्कत नहीं आती है और यह लकड़ी सूखने के बाद टेढ़ी-मेढ़ी भी नहीं होती है यह लकड़ी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होती है यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा महंगी मिलती है कपूर लकड़ी की पहचान यही है कि जब उसके ऊपर काम रंदा मारा जाता है तब वह कपूर की तरह महकती है |




2. देसी साखू लकड़ी का चौखट wooden door and frame

देसी साखू की लकड़ी कपूर की ही तरह होती है यह लकड़ी चौखट के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है इस लकड़ी का प्रयोग केवल चौखट बनाने में किया जाता है यह लकड़ी भी जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी नहीं होती है यह लकड़ी भी बहुत ही महंगी मिलती है इस लकड़ी की पहचान कर पाना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि इसमें अलग-अलग लकड़ियों का अलग-अलग कलर होता है जैसे कि लाल ब्राउन वाइट इत्यादि |

3. साखू की लकड़ी का चौखट wood door and frame

साखू की लकड़ी का चौखट यहां लकड़ी देसी साखू की एक अलग लकड़ी है यहां थोड़ी सी अच्छी लकड़ी होती है और थोड़ी सी खराब भी क्योंकि यह लकड़ी इतनी अच्छी नहीं मानी जाती है जितनी अच्छी देसी साखू और मलेशिया साखू को मानी जाती है यह लकड़ी कुछ समय बाद टेढ़ी होती है पर ज्यादा नहीं बहुत ही कम अगर इसे तुरंत बनाकर लगा दिया जाए तो कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है इस लकड़ी को भी पहचान पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है |

4. मलेशिया साखू की लकड़ी का चौखट wooden frame doors and windows

मलेशिया साखू का चौखट घर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है यह लकड़ी भी साखू की ही एक अलग क्वालिटी है यह लकड़ी भी काफी अच्छी मानी जाती है चौखट के लिए इस लकड़ी का भी केवल चौखट ही बनाया जाता है और यह लकड़ी आपको हर जगह मिल जाएगी इस लकड़ी को भी पहचान पाना थोड़ा सा मुश्किल है पर यहां आपको थोड़ी सी सस्ती मिलेगी ज्यादा महंगी |

5. सागौन लकड़ी का चौखट wood door frame cost

सागौन की लकड़ी का चौखट बहुत ही कम बनाया जाता है यह लकड़ी खिड़की दरवाजे फर्नीचर और भी काफी चीजों में काम आती है सागौन लकड़ी का चौखट अधिकतर पॉलिश होता है तभी बनाया जाता है क्योंकि इस लकड़ी पर पॉलिश बहुत ही अच्छी लगती है इसलिए अगर सागौन लकड़ी का चौखट लग रहा है तो उसके ऊपर पॉलिसी करवाएं यह लकड़ी थोड़ी अच्छी मानी जाती है अन्य लकड़ियों से क्योंकि इसकी सुंदरता अच्छी होती है और यह जल्दी तेरी नहीं होती है हरिया सूखने पर थोड़ी बहुत चाटकती है यह लकड़ी अन्य लकड़ियों से थोड़ी सी महंगी मिलती है |

6. नीम की लकड़ी का चौखट wooden door frame near me

नीम की लकड़ी का चौखट बहुत ही अच्छा माना जाता है नीम की लकड़ी के बहुत सारी अच्छाइयां हैं इसलिए नीम का चौखट घर में अवश्य लगवाना चाहिए यह अन्य लकड़ियों से सस्ता पड़ता है बस इसमें एक दिक्कत आती है कि नीम का पेड़ सीधा ना होने की वजह से इसकी चौखट की हाइट 7 ही फिट तक रह जाती है 8:30 फीट की चौखट नहीं बन पाती है इसमें दिक्कत यह होती है कि यह बहुत ही जल्दी टेढ़ी होती है पर खासियत क्या है कि इसमें कभी भी दीमक नहीं लगती है |

चौखट कितने प्रकार के होते हैं

लकड़ी का चौखट

लोहे का चौखट

जापानी चौखट

पीवीसी चौखट

सीमेंट का चौखट

पत्थर व ग्रेनाइट का चौखट

साउंडप्रूफ चौखट कैसे बनाएं?

क्या आप अपने घर के चौखट को साउंडप्रूफ बनाना चाहते हैं जिससे कि बाहर की आवाज अंदर ना आए या फिर अंदर की आवाज बाहर ना जाए तो इसके लिए आपको एक छोटा सा उपकरण या फिर रबड़ की सीट ऐमजॉन से खरीदनी होगी जो कि आपके पल्लू के चारों तरफ लगाने से जो भी साउंड रहेगा वह नहीं आएगा यदि आप चौखट को साउंड प्रूफ बनाना चाहते हैं तो उसमें मोटे से मोटा पल्ला लगवाए जिससे कि बाहर की आवाज अंदर ना आ सके |

चौखट लगाने का तरीका 

चौखट किस तरह लगाया जाता है चौखट लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है चौखट को लगाने के लिए सबसे पहले आपको होल पास लगाने होंगे जिसके बाद आपको चौखट को खड़ा करना है जिसके बाद हम लोग इसका लेबल देखेंगे लेबल इसलिए देखा जाता है ताकि चौखट का कोई भी को ना नीचे की तरफ किराना हो लेबल देखने का सही तरीका यही है कि पाइप में पानी भरे और एक कोने पर पहला छोड़ रखे और दूसरे कोने पर दूसरा छोर रखें पानी का लेवल आपको बताएगा की चौखट लेबल में है कि नहीं जिसके बाद चौखट में ऐड वह फिर तेरा ना लगे इसलिए उसे नापना बहुत जरूरी है नापने के बाद आपको साहुल का प्रयोग बहुत ही ज्यादा जरूरी है जब आप चौखट लगाते हैं तो साहुल का प्रयोग जरूर करें जिस तरह दीवाल को एकदम सीधा रखने के लिए साहुल का प्रयोग करते हैं उसी तरह चौखट को भी सीधा रखने के लिए साहुल का प्रयोग किया जाता है |

लकड़ी का चौखट कैसे नापा जाता है?

लकड़ी की चौखट की नाप किस तरह की जाती है लकड़ी की चौखट को नापने के लिए जब वहां चौखट बन जाती है उसके बाद जो भी चौखट की हाइट रहती है वह नापी जाती है और जो चौखट रहती है वह नापी जाती है मतलब की जितनी लकड़ी एक चौखट में लगती है उन सभी लकड़ियों को नापा जाता है जैसे कि एक चौखट जिसकी हाइट 7/3 है तो दो साइड साइड की लकड़ियां को जोड़ा जाएगा उसके बाद ऊपर की लकड़ियों को जोड़ा जाएगा टोटल जो भी साइज आएगा उसको रेट से गुणा कर दिया जाएगा तो आपका चौखट का लकड़ी का नाम निकल जाएगा |

चौखट कितने प्रकार के होते हैं

लकड़ी का चौखट

लोहे का चौखट

जापानी चौखट

पीवीसी चौखट

सीमेंट का चौखट

पत्थर व ग्रेनाइट का चौखट

चौखट के लिए अच्छी लकड़ी कौन सी है

1. कपूर लकड़ी का चौखट

2. देसी साखू लकड़ी का चौखट

3. साखू की लकड़ी का चौखट

4. मलेशिया साखू की लकड़ी का चौखट

5. सागौन लकड़ी का चौखट

6. नीम की लकड़ी का चौखट

घर में लगने वाली चौखट की लकड़ी कितने प्रकार की होती हैं

घर में लगने वाली चौखट की लकड़ी मात्र 6 प्रकार की होती हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!