हर घर में एक लकड़ी का दरवाजा बनाने के लिए सही लकड़ी का लगाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आजकल मार्केट में बहुत अलग-अलग प्रकार की लकड़ी आती हैं जिससे कि आपको यह नहीं पता होता है कि दरवाजे के लिए कौन सी सबसे बढ़िया लकड़ी है आज हमने यही जानेंगे कि दरवाजे के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है और दरवाजे में कितने प्रकार की लकड़ी लगाई जाती है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं
दरवाजे में लगाने के लिए कई अलग-अलग प्रकार की लकड़ियां आती हैं पर मैं जो लकड़ियां बताने वाला हूं वह केवल दरवाजे में प्रयोग की जाती हैं बाकी अगर आप अपने घर के दरवाजे में लकड़ियां लगानी चाहिए तो बहुत सारी आती हैं पर दरवाजे के लिए कुछ विशेष ही लकड़ियां होती हैं

दरवाजे में लगाने के लिए कितने प्रकार की लकड़ियां आती हैं
दरवाजे में केबल सही लकड़ी तीन प्रकार की होती हैं जैसे शीशम की लकड़ी, सागौन की लकड़ी और चीड़ की लकड़ी यह तीन प्रकार की लकड़ी का ज्यादा प्रयोग होता है दरवाजा बनाने में इसमें से सबसे बढ़िया लकड़ी और सबसे सस्ती लकड़ी कौन सी होती है आइए यह जानते हैं

1. शीशम की लकड़ी का दरवाजा
शीशम की लकड़ी एक ऐसी लकड़ी है जिसका प्रयोग बहुत ही ज्यादा होता है क्योंकि यह लकड़ी के बहुत सारे फायदे हैं इस लकड़ी में दीमक नहीं लगता है और यह काफी लंबे समय तक चलती है शीशम की लकड़ी बहुत ज्यादा ठोस और मजबूत होती है आपने काफी बार सुना भी होगा 100 साल शीशम पड़ा हुआ कभी खराब नहीं होता है यह मात्र एक ऐसी लकड़ी है जिसकी लाइफ कभी खत्म नहीं होती है यहां पानी में भी जल्दी खराब नहीं होती है शीशम की लकड़ी में एक दिक्कत होती है कि यह कभी-कभी बहुत ज्यादा बैंड हो जाती है आमतौर पर लकड़ी बैंड होती है तो वह गीली रहती है जब लकड़ी सूख जाति है तब लकड़ी बैंड नहीं होती है शीशम की लकड़ी अब बहुत ही कम पाई जाती है पहले इसका बहुत ही ज्यादा प्रयोग होता था अब यह बहुत ही महंगी मिलती है अगर आपको आगे चलकर अपना घर बनाना है तो आप पहले से ही शीशम का पेड़ अपने घर में लगवा सकते हैं

2. सागौन की लकड़ी का दरवाजा
सागौन एक ऐसी लकड़ी है जो कि बहुत ही ज्यादा प्रयोग होने वाली लकड़ी है इसके आपको फर्नीचर देखने को मिलते हैं इसकी चौखट भी बनती है इसके दरवाजे भी बनते हैं क्योंकि यह लकड़ी एक मीडियम बजट लकड़ी है यह लकड़ी के तीन प्रकार की होते हैं जिसमें से एक लकड़ी पहले नंबर पर आती है जो की बहुत ही अच्छी होती है वह जल्दी बैंड नहीं होती है जिसे निगम का सागौन कहते हैं और दूसरे नंबर पर सागौन की वह लकड़ी आती है जिसे हम लोग देसी सागौन कहते हैं यहां कच्ची और पक्की दोनों का मिश्रण होता है यह लकड़ी की भी लाइफ काफी ज्यादा है सागौन की लकड़ी पर आप पेंट और पोलीस दोनों ही करा सकते हैं पर इसमें कोई किसी की लकड़ी में दीमक लग जाता है यह लकड़ी भी काफी मजबूत होती है इसे भी अगर आप सुखाकर लगाएंगे तो यह भी बैंड नहीं होगी यह लकड़ी आपको आपके लकड़ी के मार्केट में आराम से मिल जाएगी यह लकड़ी सुखी भी आती है और गीली भी आती है जिसकी भी आपको जरूरत है वह आपको आराम से आपके नजदीक मार्केट में मिल जाएगी

3. चीड़ की लकड़ी का दरवाजा
चीड़ की लकड़ी का दरवाजा सबसे सस्ता दरवाजा होता है क्योंकि यह लकड़ी सबसे सस्ती मिलती है पर इसमें एक दिक्कत है जो भी सामान सस्ता मिलता है उसमें काफी सारी दिक्कतें होती हैं फिर भी अगर इसमें कोई भी दिक्कत ना आए तो यह भी लकड़ी लगभग 50 साल तक तो आराम से चल जाएगी इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है दीमक लगना इस लकड़ी में दिमाग बहुत ही जल्दी लगता है अन्य लकड़ियों के मुकाबले यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा हल्की होती है और यह लकड़ी अन्य लकड़ियों के मुताबिक उतनी मजबूत नहीं होती है फिर भी आप इसका खिड़की दरवाजा बना सकते हैं यहां लकड़ी आपको लकड़ी के मार्केट में बहुत ही आराम से मिल जाएगी इसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी होती है इस पर आप पेंट और पोलीस दोनों ही करा सकते हैं

4. दरवाजे के लिए सबसे अच्छी लकड़ी
अब तक तो आप यह समझ ही गए होंगे कि दरवाजे के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी है फिर भी मैं आपको अपनी बात बता देता हूं अगर आपके पास बजट अच्छा खासा है तो आप शीशम और सागौन की लकड़ी का दरवाजा लगवा सकते हैं और आपके पास अगर बजट कम है तब फिर आप चीड़ की लकड़ी का दरवाजा लगाइए पर अगर आप इस पर पेंट और पोलीस समय-समय पर करवाते रहेंगे तो किसी भी लकड़ी में कोई दिक्कत नहीं आएगी
5. किस लकड़ी का दरवाजा नहीं बनाना चाहिए
किस लकड़ी का दरवाजा नहीं बनवाना चाहिए फिलहाल तो मार्केट में बहुत सारी ऐसी लकड़ी हैं जिनके दरवाजे नहीं बनाने चाहिए फिर भी कुछ लकड़ियां मैं आपको बता देता हूं जिनमें से कटहल की लकड़ी, जामुन की लकड़ी, आम की लकड़ी, और भी काफी सारी ऐसी लकड़ी हैं जिनका आपको दरवाजा नहीं बनवाना चाहिए इनमें काफी सारी दिक्कतें आती हैं
6. सबसे अच्छा दरवाजा कौन सा है?
सबसे अच्छा दरवाजा कौन सा होता है अगर हम इस की बात करें तो इस जगह पर केवल दो ही दरवाजे आते हैं एक तो हमारे लकड़ी के दरवाजे जो हमारा कारपेंटर बनाता है और दूसरे मॉडलर दरवाजे जिनके अंदर लकड़ियां काट काट कर भरी गई होती हैं दोनों में से क्या लगाना सही रहेगा फिलहाल मैं आपको बता दूं अगर आपको अच्छी क्वालिटी और अच्छी लाइफ चाहिए तो आप कारपेंटर के द्वारा बनाया लकड़ी के दरवाजे लगा सकते हैं जिसकी लाइफ काफी ज्यादा है वहीं अगर मॉडलर दरवाजा की बात करें तो उसकी लाइफ बहुत ही कम है लेकिन अगर उसके अंदर लकड़ी और अच्छी पकड़ से लगाया गया है तो वहां दरवाजा भी कहीं पीछे नहीं हटता है लकड़ी के दरवाजा की अपनी सुंदरता है और मॉडलर दरवाजा की अपनी सुंदरता है दोनों एक तरीके के नहीं हो सकते हैं और दोने की पॉलिश और पेंट अलग-अलग होते हैं फिर भी लकड़ी का दरवाजा देखने में काफी सुंदर लगता है मॉडल दरवाजा के हिसाब से मॉडल दरवाजा तो केवल इसलिए लगाया जाता है ताकि झंझट खत्म हो क्योंकि लकड़ी के दरवाजा बनाने में बहुत ही ज्यादा झंझट होती है और मॉडल दरवाजा में आपको कुछ नहीं करना खरीद के लाना है और उसे लगवा देना है