White Wooden Mandir design in home l Wooden Mandir design for home big size


  
White Wooden Mandir design in home

White Wooden Mandir design in home




1) Wooden mandi design 


हम सभी अपने घर में एक सुंदर सा mandir चाहते हैं अगर वह mandir white और cnc machine की डिजाइन से बना हो तो उसे mandir के सुंदरता काफी ज्यादा बढ़ जाती है आज हम लोग इस mandir के बारे में जानेंगे इसे किस तरीके से बनाया गया है इसमें किस-किस प्लाई का प्रयोग किया गया यह डिजाइन किस तरीके से काटी गई है इसमें कौन सी लाइट लगाई गई है इस mandir का साइज क्या रहेगा और इसको बनाने में कितना खर्च आता है।



2) White Wooden Mandir design in home


अगर इस white mandir की हाइट और साइज की बात करें तो इसकी हाइट लगभग 6':30" फिट रखी गई है वहीं अगर चौड़ाई की बात करें तो इसकी चौड़ाई 3' फीट रखी गई है और ऊपर 3" इंची का बॉर्डर तीनों तरफ दिखाया गया है वहीं अगर हम लोग इसके अंदर की बात करें तो इसकी गहराई 1'.5" फीट रखी गई है वहीं अगर नीचे पल्ले और दराज की बात करें तो वह पूरा का पूरा पोर्शन 1'.5" फीट का दिया गया है वहीं पल्ले की हाइट 12" इंची रखी गई है और चौड़ाई का सेंटर कर दिया गया है वहीं दराज की हाइट 6" इंच रखी गई है और दोनों को बराबर कर दिया गया है वहीं जब आप ऊपर की तरफ जाते हैं तो जो भी जगह बचती है उसमें cnc machine से desing पल्ले दिए गए हैं इसमें की ओम आकार की कटिंग की गई है इसे 19mm के प्लाई बोर्ड से बनाया गया है।



3) Wooden Mandir design for home big size 


वही अंदर की बात करें तो अंदर दोनों तरफ 6" इंची जगह छोड़कर भगवान की फोटो रखने के लिए उसके बीच में जो पीवीसी प्लाई लगी है वह 2 फीट चौड़ी और 6 फीट हाइट रखी गई है जिसमे की गणेश भगवान की कटिंग कढ़ाई गई है साइड साइड में आप छोटी-मोटी फोटो रख सकते हैं इसमें अल बिहारी कब्जे का प्रयोग हर एक पाले में किया गया है।



4) White Mandir को बनाने में कितना खर्चा आता है 


किसी भी mandir को बना कितना खर्चा आता है वह डिपेंड करता है आप कौन सा उसके अंदर सामान लगा रहे है क्योंकि हर एक जगह का अलग-अलग रेट होता है अलग-अलग प्राइस होता है इसलिए इसका कोई भी उचित रेट बताना सही नहीं होगा कृपया अपने नियर कारपेंटर से रेट के बारे में पता करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!