Almari design 2×2
Almari design 2×2 |
1) Almari design
आप सभी अपने घर में एक छोटी सी अलमारी चाहते होंगे जिसमें कि आप अपनी छोटे-मोटे सामान जैसे कि जूते चप्पल या फिर कुछ ऐसे सामान जो कि बाहर रखी जाते हैं वह रख सके तो ऐसी एक छोटी सी अलमारी में लेकर आ गया हूं जो की देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है और यह पूरी की पूरी जितने भी घर के वेस्ट मटेरियल होते हैं उनसे बनाई गई है तो चलिए जानते हैं इसको बनाने में कितना खर्चा आता है|
2) Small Almari design
यह छोटी सी अलमारी देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है इस अलमारी को बनाने में काफी ज्यादा मेहनत लगी थी इस अलमारी की साइज की बात करें तो इसकी चौड़ाई लगभग 2.5feet रखी गई है और हाइट भी लगभग 2.5feet रखी गई है वहीं इसमें 15 15 इंची की पल्ली दिए गए हैं इस पाले में ऊपर की तरफ हैंडल की जगह पर प्रोफाइल हैंडल का प्रयोग किया गया है जो की देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है इसके ऊपर लाल कलर का मायका लगाया गया है और बॉक्स के अंदर बीच में एक पार्टीशन दिया गया है जिसमें आप छोटे-मोटे सामान रख सकते हैं यह अलमारी घर के जितने भी छोटे-छोटे टुकड़े निकलते हैं उनको जोड़कर के बनाई गई है पर इस पर दोनों तरफ माइकल लग जाने से या बहुत ही ज्यादा मजबूत हो गई है इस अलमारी को बनाने में कितना खर्च आता है अगर आपको यह जानना है तो आप अपने एरिया में अपने कारपेंटर से पूछ सकते हैं क्योंकि हर जगह का रेट अलग-अलग होता है और कोई भी उचित रेट बता पाना सही नहीं है फिलहाल आपके लिए मैंने कुछ टेबल ऑनलाइन ढूंढ के रखी हैं जो की बहुत ही सस्ते दाम पर मिल रही हैं
उम्मीद करता हूं मेरा यह छोटा सा पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद