Modern book rack designs
आज हम लोग modern book rack के बारे में बात करेंगे जिसे हम लोगों ने अपने हाथों से बनाया है यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर और मॉड्यूलर लगती है इसे पूरा का पूरा इंटीरियर डिजाइन की मदद से बनाया गया है यह बहुत ही कम जगह में आ जाती है और इसमें बहुत ही कम खर्चे में या तैयार हो जाती है आईए जानते हैं इस modern book rack के बारे में मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी website sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं
1) Modern book rack designs
यहां एक सिंपल से दिखने वाला स्टडी टेबल है जिस्म के एक तरफ चीड़ का पटरा 12"/6' फीट का लगाया गया है जिसके ऊपर उसे सुंदर दिखने के लिए पोलिश का प्रयोग किया गया है वहीं अगर हम बाई तरफ आ जाते हैं जिसे हम ने modern book rack कहते हैं इसकी बात करें तो इसमें आपको इसकी हाइट लगभग 6:30 फिट मिलती है और इसकी चौड़ाई लगभग 18" से 2' फीट रखी गई है इसमें आपको 6 सेल्फी देखने को मिलती है जिसकी सेल्फी आपस में एक बराबर रखी गई है इसमें आप अपनी बुक कुछ देखने का समान रख सकते हैं इसे हम लोगोंने प्लाईवुड की मदद से बनाया है और इसके ऊपर मायके का प्रयोग किया गया है ।
2) Modern book rack कितना खर्चा आता है।
इस बुक सेल्फ को बनाने में कितना खर्चा आता है यह सभी लोग जानना चाहते होंगे पर यह बताना उचित नहीं होगा क्योंकि हर एक एरिया हर एक शहर में एक अलग-अलग रेट होता है इसलिए मैं आपको नीचे कुछ अच्छे और इससे मिलते जुलते डिजाइन दे रहा हूं इसे आप देख सकते हैं या बहुत ही कम कीमत में ऑनलाइन उपलब्ध है