हम सभी अपने घर के लिए एक सुंदर सा दिखने वाला में डोर डिजाइन चाहते होंगे आज मैं आपके लिए ऐसा ही एक सुंदर सा दिखने वाला घर का में डोर डिजाइन लाया हूं जो की देखने में काफी ज्यादा सुंदर है और इसे एक आर्किटेक्ट के द्वारा बनाया गया है जिससे कि यह देखने में बहुत ही ज्यादा सिंपल और बहुत ही अच्छा लग रहा है तो आइए चलिए जानते हैं इसका क्या साइज है और इसे किस तरीके से बनाया गया है मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आपका सभी का स्वागत करता हूं |
इस में गेट डोर डिजाइन की बात करेंतो तो इसकी दीवार की टोटल चौड़ाई लगभग 9' फीट रखी गई है जिसमें से दोनों तरफ की विंडो का 2'.5" फीट , 2'.5" फीट वहीं अगर दरवाजे की चौड़ाई की बात करें तो इसकी चौड़ाई 3' फीट रखी गई है अगर चौखट की हाइट की बात करें तो वह 7' फीट रखी गई है जिसके ऊपर 3" इंची का प्लाई का बॉर्डर दिया गया जो की चौखट को छुपा देता है और एक सुंदर सा डिजाइन बनाकर तैयार होता है इसके ऊपर व्हाइट पेंट का प्रयोग किया गया है |