आप सभी को हमेशा एक सिंपल और सुंदर दिखने वाले मंदिर डिजाइन चाहिए होता है क्योंकि हर कोई इतना खर्चा नहीं कर सकता इसलिए वह एक सिंपल सा दिखने वाला मंदिर बनाते हैं तो आज मैं एक ऐसा ही मंदिर लेकर आया हूं जो दिखने में बहुत ही ज्यादा सिंपल है और सुंदर भी दिखता है तो आईए जानते हैं इसके बारे में इसका साइज क्या है इसे किस तरीके से बनाया गया है मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपने ब्लॉक पोस्ट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं |
यहां सिंपल सा दिखने वाला मंदिर का डिजाइन का साइज कुछ इस प्रकार है इसकी हाईट 6:30 फीट है और इसकी चौड़ाई 2.5 फीट रखी गई है इसमें नीचे की तरफ दो दराज दी गई है जिसकी हाइट 5 इंची रखी गई है ऊपर के खाने में तीन सेल्फ दी गई हैं जो आपस में एक बराबर रखी गई है प्लास्टिक की गोल्डन पट्टी लगाई गई है मार्बल टच मायके का प्रयोग किया गया है इसमें तीन एलइडी लाइट भी दी गई है ऊपर की तरफ बस दोस्तों यही था पूरे मंदिर का डिजाइन उम्मीद करते हैं आपको यह मंदिर का डिजाइन काफी अच्छा लगा होगा