अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें | लकड़ी को पहचानने का कितने तरीके होते हैं? | लकड़ी के खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है

      अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?



हम सभी जब भी अपने घर के लिए लकड़ी खरीदने आरा मशीन पर जाते हैं तो हमें इस बात का ख्याल जरूर आता की कहानी हमारे घर में ऐसी लकड़ी न चली जाए जो कि खराब हो इसलिए आप सभी कारपेंटर को अपने साथ लेकर लकड़ी लेने जाते हैं पर कुछ चीज आपको भी पता होनी चाहिए जो की कारपेंटर देखा है लकड़ी की पहचान तो खाली कारपेंटर ही कर सकता है क्योंकि उनके पास काफी सालों का तजुर्बा रहता है पर लकड़ी में कुछ अंतर होती हैं जो कोई भी व्यक्ति देख सकता है और यह अंतर आप बड़े ही आराम से देखा और समझ सकते हैं आज मैं आपके लिए ऐसे ही यह पोस्ट लेकर आया हूं जिसमें मैं बताऊंगा एक अच्छी लकड़ी आप किस तरीके से पहचान सकते हैं मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट
sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं |


(toc)

 : अच्छी लकड़ी को पहचानने के कितने तरीके होते हैं?
 : अच्छी लकड़ी को पहचानने के लगभग 5 से 6 तरीके होते है |



अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?


1.) बक्कल/छाल वाली लकड़ी की पहचान करना |

जब लकड़ी का पेड़ तैयार हो जाता है तो वह गोल आकार का होता है इसलिए उसके चारों तरफ बक्कल/छाल की परत जम जाती है जब लकड़ी के गोल बोट को काटा जाता है तो उसमें से जो हिस्सा किनारे का होता है वह हिस्सा बक्कल/छाल कहलाता है |

बक्कल/छाल से लकड़ी मे होता क्या है?


बक्कल और छाल लकड़ी का ही एक पदार्थ है यह अगर लकड़ी में लगा रहता है तो जब लकड़ी सूखती है तो यह बक्कल/छाल आगे चल कर अपने आप लकड़ी में उसे जगह से हट जाता है उसे जगह पर लकड़ी बिल्कुल खाली हो जाती है इसलिए जब भी आप लकड़ी खरीदें तो इसका जरूर ध्यान रखें |


अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?


2.) लकड़ी में गड्ढे की पहचान करना |


जैसा कि आपके ऊपर चित्र में एक जगह लकड़ी के बीच में एक गड्ढे के तरीके का आकार दिखाई दे रहा होगा यह आकार देखने में आपको बहुत ही सही प्रतीत हो रहा होगा पर मैं बता दूं जब आप इस पर लकड़ी या लोहे की कोई भी वस्तु रगड़ेंगे तो इस जगह पर गड्ढा हो जाता है जब आप लकड़ी खरीदें तो इस चीज का भी ध्यान रखें |

 : यह लकड़ी में गड्डे क्यों होता है |


यह लकड़ी में तब आता है जब लकड़ी अच्छी तरीके से तैयार नहीं होती है यह लकड़ी के कुछ गड्डे होते हैं जिस जगह पर लकड़ी नहीं होती है लकड़ी के जैसा ही एक बहुत ही हल्का सा बुरादा होता है |


अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?


3.) लकड़ी में गांठ की पहचान करना  |


लकड़ी में गांठ का पहचान करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है जिस जगह पर लकड़ी में गांठ होता है उसे जगह पर लकड़ी बहुत हार्ड और काली टाइप की होती है लकड़ी में गांठ का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि हर एक गांठ के बाद लकड़ी में एक नई ऊंचाई आती है गांठ लगभग हर एक लकड़ी में पाई जाती है |

 लकड़ी में कौन सी गांठ अच्छी होती है कौन सी गांठ बेकार होती है |


लकड़ी में दो प्रकार की गांठे होती हैं एक गांठ होती है जो लकड़ी में खाली एक तरफ होती है वह गांठ लकड़ी के लिए अच्छी होती है एक दूसरी गांठ होती है यह गांठ लकड़ी में दोनों तरफ होती है इसमें यह होता है की लकड़ी उसे जगह से टूट सकती है जब वह गांठ लकड़ी में पूरी तरीके से हो तभी |

अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?


4.) टेड़ी/मेडी लकड़ी की पहचान करें |


लकड़ी में एक बहुत बुरी खासियत होती है वह बहुत ही जल्दी टेड़ी/मेडी होती जाती है इसलिए इसे बहुत ही अच्छे से दबा के रखा जाता है जिससे कि यह टेड़ी ना हो पाए जब भी आप लकड़ी को खरीदने जाएं तब आप इसे एक बार जरूर देखें कि वह लकड़ी सीधी जरूर होनी चाहिए |

अच्छी लकड़ी की पहचान कैसे करें?

5.)  लकड़ी मे दरार की पहचान करना |


जब आप लकड़ी को खरीदने जाते हैं तो आपको लकड़ी में कई जगहों पर दरार लकड़ी या फिर हल्की सी फटी वाली लकड़ी मिलती है यह लकड़ी उतनी अच्छी नहीं मानी जाती है जितनी अच्छी अन्य लड़कियां मानी जाती हैं पर मैं बता दूं 100 में से 80 परसेंट लड़कियां आपको दरार ऐसी ही मिलेगी क्योंकि लकड़ी की प्रवृत्ति ही ऐसी है इसमें यह गुण जरूर रहते हैं यह गुण लकड़ी में तब आते हैं जब लकड़ी सूखने लगती है |

: लकड़ी में दो प्रकार दरार होती है |


लकड़ी में दो प्रकार की दरार होती हैं कौन सी दरार अच्छी होती है कौन सी दरार बेकार होती है अगर लकड़ी में आर पार दरार है और उस लकड़ी में ऊपर से नीचे तक दरार है तो वह लकड़ी कुछ समय बाद उसे जगह से अलग हो जाएगी यह दरार लकड़ी में बहुत ही कम देखने को मिलती है दूसरी वाली दरार जिसमें की लकड़ी के खाली एक ही तरफ यह दरार होती है और इसे बाद में लकड़ी के बुरादे से भर दिया जाता है वह लकड़ी अच्छी होती है यह दरार लगभग हर एक लकड़ी में पाई जाती है |


6.)  लकड़ी में हल्की और भारी की पहचान करना |


 हल्की और भारी का पहचान करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जो लकड़ी हल्की होती है वह कुछ समय बाद उसमें दीमक लगने के बहुत ज्यादा चांसेस रहते हैं जो लकड़ी भारी होती है वह बहुत ही अच्छी मानी गई है इस लकड़ी में काम करने में बहुत ज्यादा आसानी होती है और यह लकड़ी बहुत ही ज्यादा मजबूत होती है इसलिए जब भी आप लकड़ी खरीदे तो भारी लकड़ी देख कर ही खरीदें |


लकड़ी को पहचानने के बारे में जो भी मैं 6 जानकारी बताई है यह जानकारी हर एक कारपेंटर को पता होती है तभी वह आरा मशीन से अच्छी लकड़ी छटाता है अगर आप बिना कारपेंटर के जा रहे हैं तो आपको इन सभी चीजों का लकड़ी में सामना करना पड़ सकता है उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!