Carpenter Machine Tools Name in Hindi | बड़ाईगिरी में कौन-कौन सी मशीनरी का उपयोग किया जाता है

     Carpenter Machine Tools Name in Hindi





हर घर में बढ़ाई के मशीन  का प्रयोग किया जाता है पर काफी लोगों को उसके नाम और वह किस लिए प्रयोग की जाती है इसके बारे में नहीं पता होता है यह चीज हर एक व्यक्ति को पता होना जरूरी है इसलिए मैं आप सभी के लिए बढ़ाई के काम में जितनी भी मशीन प्रयोग होती हैं उन सभी के बारे में यह पोस्ट लेकर आया हूं मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं |



 (Toc)


बढ़ाईगिरी में कौन-कौन सी मशीनरी का उपयोग किया जाता है |






1.) Randa machin 


जो ऊपर चित्र में आपको मशीन दिख रही है उसे मशीन का नाम रंदा मशीन है बढ़ाई लोग इस मशीन का प्रयोग बहुत ही ज्यादा प्रयोग करते हैं इस मशीन का वेट एक कुंतल से डेढ़ कुंटल होता है वहीं इसमें 2 किलो वाट का मोटर लगा होता है जिससे यह मशीन चलती है इस मशीन का प्राइस अभी यानी 2024 में डेढ़ लाख रूपए है |

: बढ़ाई Randa Machine से क्या काम होता है |


बढ़ाई रंदा मशीन का प्रयोग अधिकतर किसी भी लकड़ी जो की आरा मशीन द्वारा काटी गई हो उसे सीधा करने का काम करते हैं क्योंकि जो लकड़ी आरा मशीन से काटी जाती है वह सीधी नहीं होती है इसलिए उसे सिद्धि करने के लिए रंदा मशीन का प्रयोग किया जाता है रंदा मशीन का और भी काफी सारे प्रयोग हैं जैसे की लकड़ी की चौड़ाई को एक बराबर रखना खिड़की की लकड़ी में होल करना किसी भी लकड़ी को काटना दिल्हे वाले पल्ले की डिजाइन बनाना इत्यादि और भी काफी सारे ऐसे काम है जो की रंदा मशीन से बढ़ाई करते हैं |




2.) Cutting Machine 


कटर मशीन एक आरी का दूसरा अवतार है आरी को हम लोग हाथ से चलाते थे पर उसे ही हम लोगों ने मशीन में बदल दिया है और उसका नाम दिया है कटर मशीन इसके द्वारा बढ़ाई काफी सारे काम करते हैं कटर मशीन से आप 5 इंची से 10 इंची मोटी लकड़ी काट सकते हैं कटर मशीन की अगर प्राइस की बात करें तो अभी 2024 में कटर मशीन की प्राइस ₹2000 है |


: बढ़ाई Cutting Machine से क्या काम करते हैं |


जैसा कि आप सभी को नाम से ही पता चल रहा होगा कटर मशीन मतलब किसी चीज को काटना बढ़ाई कटर मशीन से लकड़ी को काटते हैं प्लाईवुड को काटते हैं इससे लकड़ी और प्लाई के काम में बहुत ही ज्यादा तेजी होती है क्योंकि आरी से हम लोग बहुत ही धीमे-धीमे काट पाए थे यह मशीन बढ़ाई के लिए बहुत बड़ा उपहार है जिससे कि सारे काम बहुत ही जल्दी हो जाते हैं |




3.) Drlli Machine 

ड्रिल मशीन एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग बधाई किसी भी लकड़ी में होल करने के लिए प्रयोग करते हैं या मशीन बहुत ही छोटी और बहुत ही सस्ती होती है इस मशीन का प्राइस अभी 2024 में ₹1500 है |



: बधाई ड्रिल मशीन का प्रयोग कहां करते हैं |


 बधाई ड्रिल मशीन का प्रयोग बहुत ही ज्यादा करते हैं जब बधाई कोई भी काम जैसे की खिड़की बनाते हैं उसमें ड्रिल मशीन की जरूरत पड़ती है जब कोई दरवाजा बनाते हैं तो उसमें भी दिल मशीन की जरूरत पड़ती है दिल मशीन द्वारा बेलन चटनी के होल और ताले भी लगाए जाते हैं यह दिल मशीन खाली लकड़ी में ही पल करती है इसकी मदद से हम लोग पेज भी कर सकते हैं फूल चूड़ी वाले और उसे पेज को निकाल भी सकते हैं आपको ऊपर चित्र में जो मशीन दिखाई दे रही है वह यह सारे काम कर सकती है अगर आपको खरीदना है तो आपको चित्र के ऊपर क्लिक करना होगा |



4.) Hammer Machine 


हैमर मशीन बहुत ही भारी मशीन होती है इसका पड़ी लोग दीवाल में होल करने के लिए प्रयोग करते हैं या मशीन थोड़ी महंगी पड़ती है क्योंकि यह मशीन बहुत ही सारे काम करती है इस मशीन का अगर प्राइस की बात करें तो यह आपको 2000 से ₹2500 तक मिल जाएगी |



: बधाई हैमर मशीन का प्रयोग कहां करते हैं |


हैमर मशीन का प्रयोग बधाई बहुत जगह पर करते हैं दरअसल इसका में प्रयोग खाली दीवाल में ही होता है क्योंकि यह मशीन खाली दीवाल में होल करने के लिए बनी है जैसे की कोई भी फोटो लगाना किसी बॉक्स को जाम करना रोड लगाना इत्यादि कम हैमर मशीन की मदद से की जाती हैं अगर आपको या मशीन खरीदना है तो ऊपर लिंक पर क्लिक करें आपको बहुत ही अच्छी और सस्ते दामों में मशीन मिल जाएंगे | 




5.) Chhota Randa Machine 


छोटा रंदा मशीन यह एक जो बढ़ाई लोग रंदा का प्रयोग करते हैं उसी की यहां छोटी सी मशीन है इसका प्रयोग लकड़ी के ऊपर रंदा लगाने के लिए क्या होता है यहां कुछ इस प्रकार काम करती है कि अब इसे अपने हाथ में पकड़ कर किसी भी लकड़ी को रंदा लगा सकते हैं चाहे वह खिड़की हो या फिर कोई भी दरवाजा किसी भी लकड़ी के ऊपर भी आप इस रांदा से साफ कर सकते हैं इस मशीन का प्राइस ₹2500 से ₹3000 होता है |




6.) Router Machine 


 राउटर मशीन राउटर मशीन का प्रयोग बढ़ाई लोग किसी भी खिड़की में एक सुंदर सी डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है राउटर मशीन के काफी और भी ऐसे काम है जो की बढ़ाई लोग करते हैं जिनमें से एक सबसे ज्यादा प्रचलित है कब्जे को काटना राउटर मशीन द्वारा कब्जे को काटा जाता है यह मशीन लगभग ₹3,500 हजार से ₹4,000 तक आती है |



FAQ


:बढ़ाईगिरी में कौन-कौन सी मशीनरी का उपयोग किया जाता है

:बढ़ाई के काम में सबसे पहले नंबर पर रंदा मशीन आती है दूसरे नंबर पर कटर मशीन आती है और तीसरे नंबर पर हैंडल मशीन आती है चौथे नंबर पर राउटर मशीन आती है और पांचवें नंबर पर छोटा रंदा मशीन आती है बढ़ाई इन पांच मशीन का महत्व रहता है |

 बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी बढ़ाई के मशीनों के बारे में उम्मीद करते हैं आपको मेरी यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!