लकड़ी को कैसे नापते हैं|
आज हम जानेंगे की लकड़ी को खरीदते वक्त किस तरह नापा जाता है यह फिर क्या फॉर्मूला यूज़ किया जाता है जिसकी वजह से हम लकड़ी को नाप कार खरीदते हैं|
फॉर्मूला क्या होता है लकड़ी को नापने का
किसी भी कटपीस लकड़ी को नापने के लिए या फार्मूला यूज़ किया जाता है|
किसी भी कटपीस लकड़ी को नापने के लिए या फार्मूला यूज़ किया जाता है|
![]() |
लकड़ी को कैसे नापते हैं |
1) लकड़ी को कैसे नापते हैं|
(लंबाईin×चौड़ाईin×मोटाईin÷1,728×कीमत)
मान लीजिए एक लकड़ी है जिसकी लंबाई 60'inch चौड़ाई 3"inch और मोटाई 1".5inch तो आप को जो फार्मुला ऊपर दिया गया है उसका प्रयोग करे|
60×3×1.5÷1728=0.15625×कीमत
इस फॉर्मूला का प्रयोग आप तभी करेगे जब उस लाकड़ी की तीनो नाप या साइज इंच में हो क्यों की जब तीनो नाप इंच में होता है तो तीनो नाप या साइज अपाश में गुड़ा करने के बाद आप को 1728 से भाग दिया जाता हैं अब काफी लोग ये सोच रहें होगे की 1728 से भाग क्यों देना पड़ता है इसका कारण ये है की जब तीनो नाप या साइज इंच में होती हैं तो fit में करने के लिए 1728 से भाग देना जिसके बाद यह घन फीट में बदल जाता है|
1728 किस फॉर्मूले ये आता है ?
जब हमारी लाकडी की तीनो नाप इंच में होता है तो इसे fit में करने के लिए1728 से भाग दिया जाता हैं तो 1 fit में कितने इंच होते है आप को बता दे एक फीट में 12"inch होते हैं जब हमारी लकड़ी की तीनो नाप या साइज in होती हैं तो 12"×12"×12"=1728 को इंच से भाग दिया जाता है|
अगर दो नाप या साइज इंच में हो और एक नाप या साइज फीट में हाेतो फार्मुला बदल जाएगा उस जगह पर आपको यह फार्मूला लगाना होगा |
![]() |
लकड़ी को कैसे नापते हैं |
(लंबाईft×चौड़ाईin×मोटाईin÷144×कीमत)
मान लीजिए हमारे पास एक लकड़ी है जिसकी लंबाई 5'ft
चौड़ाई 3"in और मोटाई 1".5in इस नाप में आपको ऊपर वाले फार्मूले का प्रयोग करेगे क्योंकि इसमें आपको दो नाप इंच में हैं और एक नाम फिट में है |
5ft×3in×1.5in÷144= 0.15625×कीमत
जैसा कि आप देख पा रहे हैं की जो लकड़ी का घन फिट आया है वह दोनों में ही एक बराबर आया है अगर आप 144 की जगह 1728 से भाग देंगे तो संख्या बदल जाएगी या फिर वह फार्मूला गलत होगा अगर दो संख्या इंच में हैं तो आप 144 से भाग देंगे वहीं अगर तीनों संख्या इंच में है तब आपको 1728 से भाग देना होगा|
144 वाला फार्मूला हम लोग लकड़ी को नापने में करते हैं और दूसरा वाला फार्मूला अगर आप मोरंग बालू का काम करते हैं तो उसमें काम में आता है