Simple LED TV Showcas Desing | Simple Interior Design TV Showcas

आज हम आपके लिए बहुत ही सुंदर दिखने वाले Interior Iesign TV showcase design लेकर आए हैं जो की ply wood की मदद से बनाए गए हैं और हर एक desing में  interior की मदद की है उसके बाद यह सभी TV showcase एक सुंदर डिजाइन में दिखाई देते हैं लिए चलिए जानते हैं इन 5 Interior Iesign TV showcase के बारे में मेरा नाम अभिषेक शर्मा है मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं |

(Toc)



Interior Iesign TV showcase


1 ) simple Interior design TV showcase


यह बहुत ही सिंपल और अच्छा दिखने वाला एक TV showcase का Desing है इसकी साइज की बात करें तो यह पूरी छत तक बनाया गया है और इसकी चौड़ाई लगभग 7 फीट रखी गई है इसके टीवी के पीछे का बेस प्लाईवुड की मदद से तैयार किया गया है वही साइड की हिस्से में आपको पीवीसी लवर्स का प्रयोग किया गया है नीचे की तरफ आपको काफी छोटी-छोटी दराज और पल्ले देखने को मिलते हैं कोई भी पोर्शन ओपन नहीं रखा गया है सब में कोई ना कोई दरवाजे या दराज का प्रयोग किया गया है बाकी इस Tv showcase  को सुंदर बनाए रखने के लिए लाइट का प्रयोग किया गया है |


Interior Iesign TV showcase


2.) Interior design TV showcase 


यह एक पूरी दीवार पर बनाया हुआ टीवी शोकेस है इसकी साइज की बात करें तो वह लगभग 8 बाय 8 की है इसकी चौड़ाई 8 फिट है और इसकी लंबाई भी 8 फिट है इसे एक Interior की मदद से बनाया गया है इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार बनाया गया है कि कुछ पोर्शन को ओपन रखा गया है जिसमें की लाइट लगाई गई है और कुछ पोर्शन को एक लाइन द्वारा डिजाइन दी गई है जो की देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है इसके ऊपर भी मायके का प्रयोग किया गया है और इस सुंदर दिखने के लिए इसमें काफी सारी अलग-अलग प्रकार की लाइट लिए प्रयोग की गई है |


Interior Iesign TV showcase


3.) Simple showcase desing 


यह भी एक बहुत ही सिंपल सा दिखने वाला TV showcase की design  है अगर इसकी साइज की बात करें तो इसकी चौड़ाई 6 फीट और इसकी लंबाई लगभग 8 फीट रखी गई है वहीं इसमें नीचे की तरफ आपको 2 दरवाजे देखने को मिलते हैं इसे सुंदर दिखाई देने के लिए हेयर कलर और वाइट कलर मायके का प्रयोग किया गया है |


Interior Iesign TV showcase


4.) New Interior Iesign TV showcshowcas 


बहुत छोटा सा और सिंपल सा दिखने वाला TV showcase का design  है इसमें कोई खास डिजाइन नहीं दी गई है फिर भी यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है जैसे कि अगर इसकी साइज की बात करें तो वह लगभग 8 फीट रखा गया है और इसकी हाइट लगभग 10 फीट रखी गई है वहीं इसमें दो पोर्शन दिए गए हैं एक पोर्शन  में पीवीसी लोवर्स का प्रयोग किया गया है वहीं दूसरे पैनल में व्हाइट मायके का प्रयोग किया गया है एक तरफ आपकी टीवी को लगाया गया है दूसरी तरफ आप कोई भी शोकेस का डिजाइन रख सकते हैं ऐसा बनाया गया है |



5.)  Interior Iesign TV showcase


 यह interior  द्वारा बनाया गया  TV showcase है जिसको बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत लगी है इस टीवी यूनिट की साइज की बात करें तो इसकी चौड़ाई लगभग 10 फिट है और उसकी हाइट भी लगभग 10 फिट है इसे पहले तो पूरी दीवार को पेंटिंग किया गया है जिसके बाद इसके ऊपर कई जगह पर पीवीसी लवर्स प्लाईवुड का प्रयोग किया गया है इसमें और भी अच्छे डिजाइन देने के लिए इसमें बीच-बीच में लाइनिंग का प्रयोग किया गया है और इसमें ग्रे कलर की मायके का प्रयोग किया गया है जो कि इस डिजाइन को एक प्रीमियम लुक देती है |

 बस दोस्तों यही था इन सभी पांच बहुत ही सुंदर दिखने वाली टीवी शोकेस की डिजाइन के बारे में उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!