Which breckets is best for curtains rod ? पर्दे की रोड में कौन सा ब्रैकेट लगवाना चाहिए | अगर पर्दा का रोड लटक रहा है तो क्या उपाय करे | पर्दे के लिए कौन सा रोड अच्छा होता है

 पर्दे के लिए कौन सा ब्रैकेट और रोड अच्छाहोता है 




हम सभी अपने घरों में पर्दे की का प्रयोग जरूर पर काफी लोगों को यह नहीं पता होता है कि कौन सा पर्दे का रोड घर  के लिए सही होता है कौन सा रोड का ब्रैकेट अच्छा होता है मार्केट में बहुत सारी अलग-अलग तरीके की ब्रैकेट और रोड आती हैं पर आज हम लोग जानेंगे कि कौन सा रोड अपने घर में लगवाना चाहिए जिससे कि वह कुछ समय बाद लटके नहीं और क्या सही तरीका होता है पर्दे के रोड को लगाने का मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट  (sharmajiinterior.com) में आप स्वागत करता हूं | 


(Toc)







1) पर्दे के लिए कौन से रोड का प्रयोग करना चाहिए |


अगर आप पर्दे के लिए एक अच्छा रोड का चयन करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देखना होगा कि कौन सा रोड 
 आपके लिए अच्छा होता है अगर आप लोहे का रोड लगवाते हैं तो वह कुछ समय बाद बीच से मुड़ जाता है वही आप अगर स्टील का रोड लगवाते हैं तो वह सबसे अच्छा होता है स्टील का रोड हमेशा हल्का वाला लगवाना चाहिए क्योंकि पर्दा इतना ज्यादा भारी हो जाता है उसके बाद रोड भी भारी होने के कारण रोड के ब्रैकेट ढीले हो जाते हैं अगर आप यह कहेंगे कि हल्की रोड लगवाने से बीच में मुड़ जाते हैं तो मैं बता दूं जब रोड ज्यादा लंबा होता है तो बीच में भी एक ब्रैकेट दिया जिससे कि वहां मुड़े नहीं इसीलिए हमेशा आपको हल्के रोड का प्रयोग करना चाहिए |



2) पर्दे के रोड के लिए कौन सा ब्रैकेट का प्रयोग करना चाहिए |


अगर आप अपने घर में पर्दे का रोड लगवा रहे हैं तो उसे रोड को संभाल पाने के लिए एक अच्छे ब्रैकेट का होना भी जरूरी होता है अभी तो मार्केट में दो ही ब्रैकेट सबसे ज्यादा लगाए जाते हैं |
 

अगर आप पर्दे को लगाने के लिए एक सही ब्रैकेट का चुनाव करना चाहते हैं तो ऊपर जो चित्र में दिख रहा है वह सबसे अच्छा ब्रैकेट माना जाता है क्योंकि इसमें जब भी रोड को फसाया जाता है तो रोड़ का भार दोनों पेच पर आता है जिसकी वजहसे यह ब्रैकेट जल्दी लटकता नहीं है |



3) खिड़की और चौखट से कितने ऊपर रोड को लगाना चाहिए |


खिड़की और चौखटकी कितनी ऊपर रोड लगाना चाहिए आमतौर पर एक रोड की चौखट के ऊपर से लगभग 5" से 6" इंची रखनी चाहिए वहीं अगर चौड़ाई की बात करें चौखटसे ब्रैकेट की दूरी लगभग 4" से 5" इंच की दूरी पर ब्रैकेट को लगाना चाहिए जिससे कि जब पर्दा साइड में किया जाए तू वह खिड़की के ऊपर ना आए |





4) ब्रैकेट के छिद्र को कैसे सही करें |


अगर आपकी ब्रैकेट या आपका पर्दा गिर गया है ब्रैकेट की वजह से तो उसे सही करने के लिए जो आपका ब्रेकेट का छिद्र वह सही नहीं रह गया होगा अगर आपको उसे को सही करना है तो आपको सबसे पहले उसमें एक लकड़ी की गुल्ली को लगाना होगा लकड़ी की गुल्ली लगाने के बाद उसमें आप पेच कास देंगे तो वह सही हो जाएगा। अगर आपको लकड़ी की गुल्ली खरीदनी है तो ऊपर चित्र पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।





5) आप डबल पर्दे कैसे लगा सकते हैं।


 अगर आपको अपने घर में डबल प्रति का प्रयोग करना है तो आप उसके लिए डबल ब्रैकेट का प्रयोग कर सकते हैं या डबल ब्रैकेट आपको मार्केट में बहुत ही आराम से मिल जाता है डबल ब्रैकेट का प्रयोग कब किया जाता है जब आपके घर में दो पर्दे लगते हो घर में दो पर्दे तब लगाए जाते हैं जिसमें से एक पर्दा कपड़े का होता है और एक पर्दा आपका नॉर्मल प्लास्टिक का होता है इस डबल ब्रैकेट का प्रयोग किया जाता है।


6) पर्दा के रोड लगाने में कितना खर्च आता है।


 पर्दे के रोड को लगाने में कितना खर्च आता है अगर आपसे जानना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि रोड और ब्रैकेट कितने रुपए में मिलते हैं तो इसके लिए आपको नीचे वाले चित्र पर क्लिक करना होगा आपको पता चल जाएगा रोड और ब्रैकेट कितने के मिलते हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!