How to make TV showcase ideas
आज मैं आपको इस टीवी शोकेस के बारे में बताऊंगा या किस प्रकार बना है और इसमें कितनी इंची की एलईडी टीवी लग सकती है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी
टीवी शोकेस बनाने का तरीका
यहां पर आपको 24 इंची की एलईडी टीवी लगाने का पूरा जगह दी गई है या पूरी चौड़ाई 4 फीट है और इसकी ऊंचाई 5 फिट है बाकी नीचे 3 फीट का डोर दिया गया है यहां टीवी शोकेस बनाने के लिए इसे दीवाल से 2 इंची छोड़कर लगाया गया है क्योंकि जो चार बॉक्स हैं वह अंदर अच्छी तरीके से बैठ जाएं या फिर मजबूत हो जाए यहां पर इस चारों बॉक्स की चौड़ाई और ऊंचाई एक समान है चौहान 10 इंची और ऊंचाई 12 इंची रखी गई है साथ ही इसमें 2 इंची की एलईडी लाइट लगाई गई है इसकी गहराई 5 इंची दी गई है जो कि देखने में काफी ज्यादा अच्छी और सुंदर लगती है अगर आपको और भी ज्यादा सुंदर या अलग हटके करवाना है तो मायका आप दूसरा लगा सकते हैं या एक नाम है जिससे कि आप अपने घर में 1 साइज पता कर सकते हैं
उम्मीद करते हैं या पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा