पीवीसी दरवाजा क्या है? | क्या पीवीसी दरवाजा अच्छा है? | pvc door for bhathroom

कौन सा pvc डोर होता है सबसे बढ़िया | Is PVC door good? | Are PVC doors durable? | Which door is best for bathroom?




हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA  मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं आज मैं आपको PVC door के बारे में बताने वाला हूं PVC door क्या होता है कौन साPVC doorसबसे अच्छा होता है कौन सा PVC door लंबे समय तक चलता है किस तरह का PVC door आपको अपने बाथरूम में लगवाना चाहिए यही सब जानकारी आपको मेरे इस पोस्ट में मिलेंगे


पीवीसी दरवाजा क्या है? (What is PVC door?)


काफी लोगों की मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि PVC door आखिर में इतना चर्चित क्यों है हर व्यक्ति अपने बाथरूम में इस पल्ले का प्रयोग क्यों कर रहा है PVC door दरअसल एक प्रकार का प्लास्टिक डोर होता है इसलिए इसका प्रयोग बाथरूम या जिस जगह पर पानी गिरता है उस जगह पर लगाया जाता है पर इसके कुछ खराबी भी हैं अगर आप मेरे पोस्ट को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको सारी जानकारी मिलेगी और आप कोई भी खराब पीवीसी डोर अपने घर में नहीं लगाएंगे जिस तरीके से मैं आपको बताऊंगा आप अगर वही PVC door लगाते हैं तो लगभग 5 से 10 साल तक उस PVC door की लाइफ है 


क्या पीवीसी दरवाजा अच्छा है? ( Is PVC door good?)


क्या PVC door अच्छा होता है जहां सवाल हम सभी लोगों के मन में तब आता होगा जब हम लोग PVC door को अपने घर में लगाने का सोचते होंगे पर मैं बता दो PVC door हर जगह यूज करने लायक नहीं है अगर हम PVC door की मजबूती की बात करें तो वह इतनी अच्छी नहीं होती है इसलिए PVC door अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो केवल बाथरूम या लैट्रिंग लगवाए किसी अन्य रूम या किसी और जगह पर PVC door  को ना लगाएं यह आप की मजबूती के लिए नहीं होता है या केवल लैट्रिन बाथरूम के लिए होता है



कौन सा बेहतर पीवीसी दरवाजे हैं? (Which is better  PVC doors?)


  कौन सा PVC door सबसे अच्छा होता है तो जैसा कि आपको ऊपर चित्र में एक PVC door दिखाई दे रहा है या लगभग 5 साल पुराना PVC door है इस  PVC door आपको चारों तरफ से एलमुनियम की फ्रेमिंग देखने को मिलती है और बीच में पीवीसी लगाया गया है मतलब की यह पूरा पीवीसी डोर नहीं है इसमें केवल जो भी बीच का एरिया है वह पीवीसी से बना है अगर आप सस्ता पीवीसी डोर लगाते हैं तो वह पूरा का पूरा पीवीसी होता है उसकी फ्रेमिंग भी पीसी बोर्ड के द्वारा बनवाए जाते हैं जो कि कुछ दिनों बाद लटकने लगता है या फिर ज्यादा कोई भी दबाव डालने पर वह टूटने लगता है इसलिए जब भी अपने घर में पीवीसी दरवाजा लगवाए तो पहले चारों तरफ एलमुनियम की फ्रेमिंग करवाएं उसके बीच में ही पीवीसी लगवाए इसकी यह फायदे होते हैं जो भी आपकी अल्मुनियम की फ्रेमिंग होती है उसके ऊपर आपका हैंडल और सेट किया जाता है जिससे कि उसकी पकड़ मजबूत हो जाती है जब पर भी आप पल्ले को खोलते हैं तो उसके बीच ढीले नहीं होते और इसकी लाइफ भी काफी ज्यादा है अन्य पीवीसी डोर से 







बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरी या पीवीसी डोर के बारे में जो भी जानकारी दी है आप इससे संतुष्ट होंगे आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद



"Keyword" "pvc door bathroom" "pvc door price per square feet" "pvc door price" "solid pvc doors for bathrooms" "pvc door near me" "pvc door for bathroom near me" "pvc door dealers in lucknow"


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!