HDMR ply wood क्या है? | कौन सा HDMR ply wood अच्छा होता है

क्या आप सभी अपने घर की अलमारी में लगने वाली दीमक और सीलन से परेशान हैं तो मैं आज आपके लिए एक ऐसी ply लेकर आ गया हूं जिसमें की कभी भी दिमाग नहीं लगेगी ना ही कोई सीलन का असर होगा यह ply हर एक मामले में बहुत ही अच्छी है आईए जानते हैं इसको किस तरीके से बनाया जाता है इसका प्रयोग किस-किस जगह पर किया जाता है और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है वह भी बताते हैं |





HDMR ply wood क्या है ( what's is HDMR ply wood )

HDMR ply wood क्या है HDMR में एक प्रकार का हार्ड बोर्ड है 
यह देखने में एक नॉर्मल प्लाई बोर्ड की तरह लगता है पर यह प्लाईवुड नहीं है क्योंकि प्लाई बोर्ड में लकड़ी भारी होती है पर इसके अंदर लकड़ी नहीं भरी होती है इसमें काफी सारे ऐसे गुण हैं जो की प्लाई में बिल्कुल भी नहीं है जैसे कि इसमें दिमाग बिल्कुल भी नहीं लगता है इसमें सिलान भी बिल्कुल भी नहीं लगता इसमें कभी भी जो भी प्लाईवुड में सूखने ठंडियों में गर्मियों में सुख करनी और ठंडी में फैलने वाली दिक्कत होती है वह भी इसमें नहीं होती है इसके ऊपर काम करना बहुत ही ज्यादा आसान है नॉर्मल प्लाई के मुकाबले इसमें आपको एक तरफ या दो तरफ मायका भी लगा हुआ साथ में कंपनी की तरफ से मिलता है |


HDMR कैसे बनाई जाती है ( How to Mack HDMR ply wood )

HDMR प्लाईवुड को किस तरह बनाया जाता है HDMR प्लाई वुड एक प्रकार का जो भी हम लोग भूसा बोर्ड कहते थे उसी का यहां एक दूसरा प्रकार है जो की भूसा बोर्ड से 100 गुना ज्यादा मजबूत होता है उषा बोर्ड में एक ही दिक्कत आती थी कि वह मजबूत नहीं होता था क्योंकि उसे लो बजट प्लाई के लिए बनाया गया था पर जो HDMR प्लाई वुड है उसे बनाने के लिए सबसे पहले बहुत अलग-अलग तरीके के लकड़ी और भूसा लिया जाता है जिसके बाद उसके ऊपर हरा रंग का मिक्सर किया जाता है जिससे कि वह भूसा बोर्ड की तरह न दिखे इसके बाद इसमें एक बहुत ही हार्ड लिक्विड डाला जाता है जो कि इन सभी मिक्सर को आपस में बहुत ही अच्छी तरीके से जुड़े रखता है यह लिक्विड जो HDMR प्लाई में डाला जाता है वह वाटरप्रूफ भी होता है HDMR प्लाई वुड में दीमक भी नहीं लगती है ऐसा केमिकल का प्रयोग किया जाता है |




HDMR प्लाई वुड का प्रयोग कहां कहां होता है ?

HDMR प्लाई वुड का प्रयोग जब हम अपने घर में किचन बनाते हैं वार्डरोब बनवाते हैं उसमें अधिकतर इसके खाली बॉक्स ही बनाए जाते हैं इसे पल्ले के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता है क्योंकि इसमें लकड़ी न होने के कारण या बहुत ही जल्दी टेढ़ी-मेढ़ी होती है इसलिए इसके दरवाजे नहीं बनाए जाते हैं इसका प्रयोग अधिकतर किचन के बॉक्स अलमारी के बॉक्स में अधिकतर प्रयोग किया जाता है और अधिकतर प्रयोग उसे जगह पर किया जाता है जहां पर सीलन और दीमक आती है |


क्या HDMR प्लाई वुड वाटरप्रूफ होती है ?

HDMR प्लाई वुड को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए उसमें एक खास तरीके का लिक्विड का प्रयोग किया जाता है हर एक कंपनी इस लिक्विड का प्रयोग नहीं करती है जो कंपनी यह दावा करती है कि मेरा HDMR प्लाई 100 डिग्री पानी को गर्म करने पर अगर आप HDMR प्लाई वुड डालते हैं और वह फूलती नहीं है उसी कंपनी की HDMR प्लाई बहुत अच्छी होती है बाकी अगर आप कोई भी लोकल HDMR प्लाई वुड लगवाते हैं तो जब उसमें पानी लगता है तो वह मोती वह फूलने लगती है इसलिए जब भी HDMR प्लाई वुड खरीदे तो इसका ध्यान जरूर रखें |


HDMR प्लाईवुड लगाने के फायदे |

HDMR प्लाईवुड में दीमक नहीं लगता है |
HDMR प्लाईवुड में सीजन नहीं लगता है |
HDMR प्लाई वुड में माइक लगा हुआ मिलता है |
अन्य प्लाई से काफी ज्यादा भारी होती है|
HDMR प्लाईवुड कॉफी कठोर होती है |
HDMR प्लाईवुड की फिनिशिंग काफी अच्छी आती है|


HDMR प्लाईवुड लगाने के नुकसान|

HDMR प्लाईवुड का पाले में प्रयोग नहीं किया जा सकता है| HDMR अप्लाई करते ही जड़ी में भी हो जाती है|
नॉर्मल प्लाईवुड से HDMR प्लाईवुड थोड़ा महंगा पड़ता है|







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!