what is engineered wood in hindi | what is engineered wood? | what is engineered wood furniture




इंजीनियर वुड क्या है यह काफी लोग जानना चाहते हैं पर काफी लोगों को यह नहीं पता है कि इसे बनाने में किस चीज का प्रयोग किया जाता है यह किस तरह बनाया जाता है इंजीनियर वुड का इस्तेमाल कहां कहां जगह पर होता है क्या इंजीनियर वुड के बने फर्नीचर खरीदने चाहिए कि नहीं इन सभी के बारे में आपको आज पता चलेगा

engineered wood

इंजीनियर वुड क्या है (what is engineered wood?)



इंजीनियर वुड क्या है इंजीनियर अलग-अलग प्रकार के आते हैं जो इंजीनियर वुड लकड़ी के बुरादे से या फिर लकड़ी के वेस्ट मटेरियल को यूज करके बनाया जाता है वह थोड़ा सा अच्छा इंजीनियर वुड माना जाता है इस इंजीनियर वुड की लाइफ भी काफी अच्छी होती है इस इंजीनियर वुड के फर्नीचर भी काफी लंबे समय तक चलते हैं


 (Toc)



दूसरा इंजीनियर वुड हमारी जैसे कि कॉपी के दफ्ती होती है उसी पदार्थ उसका प्रयोग करते हैं यह इंजीनियर वुड ऐसे पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती है जिससे कि इसकी लाइफ थोड़ी सी कम हो जाती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के मटेरियल का प्रयोग किया जाता है और जो मटेरियल इसमें प्रयोग किया जाता है एक दूसरे के साथ मजबूत पकड़ नहीं बनती है इस वजह से इसकी लाइफ ज्यादा नहीं है


इंजीनियर वुड किस तरह बनाया जाता है (what is engineered wood made of)


इंजीनियर वुड को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ जैसे की लकड़ी का बुरादा या वेस्ट मटेरियल लेने के बाद उसे सबसे पहले धूप में सुख आया जाता है जिससे कि उसके अंदर की नमी हट जाए जिसके बाद इसमें से जो भी खरपतवार है उसे निकाला जाता है जिसके बाद एक खास प्रकार का लिक्विड को इस वेस्ट मटेरियल लकड़ी के बुरादे में मिक्स किया जाता है जिसके बाद जिस भी साइज का बोर्ड चाहिए उसे एक हाई प्रेशर मशीन से दबाया जाता है जिसके बाद वाह एक हार्ड इंजीनियर वुड बन जाता है इसके बाद इसके ऊपर एक पतली प्लास्टिक की लैमिनेट चढ़ाई जाती है जिससे कि इसकी लाइफ काफी ज्यादा बढ़ती है और इसे मजबूत बनाती हैं


क्या इंजीनियर वुड के फर्नीचर लेनी चाहिए (what is engineered wood furniture)


काफी लोगों को अब पता चल गया होगा कि इंजीनियर वुड किसे कहते हैं काफी लोग पहले यह समझते थे कि जो भी चीज हम लोग ऑनलाइन मंगाते हैं वाह भले ही सस्ती होती है पर उसकी लाइफ ज्यादा नहीं होती है तो आपको समझ में आ गया होगा कि उसमें किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से या मजबूत नहीं होता है

क्या इंजीनियर वुड का फर्नीचर लेना चाहिए यह काफी लोगों के मन में यह सवाल आता होगा तो मैं आप सभी को बता दूं इंजीनियर वुड की कोई खास लाइफ नहीं है पर या लाइफ डिपेंड करता है कि आप उसे इस्तेमाल कैसे करते हैं एक इंजीनियर वुड लगभग 5 से 10 साल तक चल सकता है अगर वह एक जगह पर स्थित रखा हो अगर आप इंजीनियर वुड का कोई भी फर्नीचर लेने जा रहे हैं तो आपको पहले तो यह देखना है कि आपका बजट कितना है और दूसरी बात आप उसे एक जगह पर रखना चाहते हैं तो इंजीनियर वुड सबसे अच्छा है लेकिन अगर इधर उधर शिफ्ट करना हो तो आपके लिए इंजीनियर वुड से सही रहेगा

photo of bed near window
Photo by Jean van der Meulen on Pexels.com

क्या इंजीनियर वुड का बेड खरीदना सही है (what is engineered wood bed)


इंजीनियर वुड बेड लेना क्या सही है इंजीनियर वुड अलमारी लेना तो सही है क्योंकि उसमें कोई भी लोड या फिर भारी वस्तु नहीं रखनी पड़ती है वहीं अगर बेड की बात करें तो उसके ऊपर कोई भी व्यक्ति बैठता है या फिर कुछ बच्चे उसके ऊपर कूदते खेलते हैं इंजीनियर वुड इतना भार नहीं संभाल सकता है जिसकी वजह से इंजीनियर वुड बेड लेना सही नहीं माना जाता है क्योंकि लगभग 1 साल के अंदर इंजीनियर वोडका बेड बेकार हो जाता है




इंजीनियर वुड की क्या-क्या वस्तुएं खरीदनी चाहिए


इंजीनियर वुड केवल वही वस्तुएं खरीदनी चाहिए जिनमें की ज्यादा सामान ना रखना हो जैसे कि बाहर के लिए अलमारी जिसमें की जूता चप्पल रखने के लिए साइड टेबल, कॉर्नर टेबल. कॉर्नर शोपीस, अलमारियां और भी काफी सारे छोटे-मोटे समान आप इंजीनियर वुड का खरीद सकते हैं


इंजीनियर इतना सस्ता क्यों होता है


इंजीनियर वुड इतना सस्ता क्यों होता है इस के दो मुख्य कारण है सबसे पहला तो यह वेस्ट मटेरियल से बनाया जाता है जिसकी वजह से यह बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है दूसरा कारण यह है कि यह बहुत ही कम खर्च में बनकर तैयार हो जाता है वहीं अगर लकड़ी की बात करें तो उसमें काफी ज्यादा समय लगता है जिसकी वजह से लकड़ी महंगी पड़ती है और इंजीनियर वुड बीएफ सस्ता पड़ता है


इंजीनियर वुड क्या है

इंजीनियर वुड लकड़ी के बुरादे और कई सारे वेस्ट मटेरियल लकड़ी के बुरादे को मिलाकर बनाया जाता है

क्या इंजीनियर वुड में दीमक लगती है

इंजीनियर वुड में दिमाग नहीं लगता है क्योंकि वह लकड़ी के बुरादे से बनाई जाती है और कई सारे अलग-अलग केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिसकी वजह से उस में दीमक लग ही नहीं सकती है 

इंजीनियर वुड इतना सस्ता क्यों होता है

इंजीनियर वुड इतना सस्ता इसलिए होता है क्योंकि वह वेस्ट मटेरियल से बनाया जाता है उसके द्वारा बनाए गए फर्नीचर की मोटा ज्यादा नहीं होती है इसलिए वह सस्ता पड़ता है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!