Which is better acrylic or laminate? | एक्रेलिक माईका क्या होता है


 (Toc)

 1. एक्रेलिक माईका क्या होता है |


आज कल मार्केट में बहुत अलग अलग तरीके के माईका आने लगे हैं जिनमें से एक माईका का नाम एक्रेलिक माईका है यह माईका देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है एक्रेलिक माईका को बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है यह अलग तरीके के केमिकल को मिलकर बनाया जाता है यह बनने के बाद शीशे जैसी चमक दिखाई देती है |




2. कौन सा किचन बेस्ट एक्रेलिक या लैमिनेट है?


 आपके लिए लैमिनेट वाला या एक्रेलिक वाला तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका बजट कितना है अगर आपका बजटअच्छा खासा है तो आप एक्रेलिक माईका की तरफ जा सकते हैं एक्रेलिक माईका थोड़ी सी महंगी जरूर मिलती है पर लैमिनेट से कई गुना अच्छी होती है एक्रेलिक के आगे लैमिनेट कुछ भी नहीं है एक्रेलिक को साफ करना बहुत ही ज्यादा आसान है लैमिनेट को साफ करने से कुछ समय बाद उसका रंग रंग फीका पड़ जाता है पर एक्रेलिक का रंग कभी भी फीका नहीं पड़ता है|



3. ऐक्रेलिक मॉड्यूलर किचन क्या है?

एक्रेलिक माईका किचन क्या होता है एक्रेलिक मॉडल किचन नॉर्मल लैमिनेट किचन से कई ज्यादा अधिक सुंदर दिखाई देता है इसकी सुंदरता लैमिनेटसे कई ज्यादा अधिक होती है पर या थोड़ा सा महंगा पड़ता है लैमिनेट के मुकाबले 


4. क्या ऐक्रेलिक किचन टिकाऊ है?

क्या एक्रेलिक किचन टिकाऊ है हर एक चीज डिपेंड करता है आप किस तरफ से उसका उसे करते हैं फिलहाल मैं आपको यह बता दूं की एक्रेलिक और लैमिनेट कि अगर बात करते हैं तो लैमिनेट में कुछ समय बाद उसका कलर डाल या गंदा हो जाता है पर एक्रेलिक में ऐसा नहीं होता है वह हमेशा शीशे की तरह चमकता रहता है|



5. क्या ऐक्रेलिक शीट अच्छी है?

क्या एक्रेलिक शीट अच्छी होती हैअगर आप लैमिनेट के मुकाबले बात करें तो एक्रेलिक शीट काफी अच्छी होती है क्योंकि इस पर आप कितना ही पानी गिराइए इस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यह खास तरीके के केमिकल को मिलाकर बनाया जाता है जिससे कि यह एक वाटरप्रूफ एक्रेलिक शीट बन जाती है| 


6. ऐक्रेलिक शीट और लैमिनेट शीट में क्या अंतर है?

एक्रेलिक शीट और लैमिनेट सीट में बहुत ही ज्यादा डिफरेंस होता है

1 एक्रेलिक शीट की साइन बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है

2 लैमिनेट की चमकइतनी अच्छी नहीं होती है एक्रेलिक के आगे

3 कोई भी लैमिनेट वाटरप्रूफ नहीं होती है

4 एक्रेलिक शीट वाटरप्रूफ होती है

5 लैमिनेट आपको सस्ती पड़ेगी

6 एक्रेलिक शीट आपकोकाफी महंगी पड़ेगी 

7 लैमिनेट की शीट को लगाना बहुत आसान है

8 एक्रेलिक शीट को लगाने में बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि यह कांच की तरीके का होता है हल्का सा भी कोने पर लगने से टूट सकता है इसलिए एक्रेलिक शीट को लगाने में बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है



7. क्या ऐक्रेलिक शीट को प्लाईवुड पर चिपकाया जा सकता है?


एक्रेलिक शीट को प्लाईवुड या अन्य किसी चीजों पर बहुत ही आराम से चिपकाए जा सकता है इसके लिए एक स्पेशल फेविकोल का प्रयोग किया जाता है जिसका नाम fevicol pro Bound है एक्रेलिक शीट को चिपकाने के लिए इसी फेविकोल का प्रयोग किया जाता है आप चाहे तो इसे heatx से भी लगा सकते हैं



8. एक्रेलिक माईका को किस तरह काटा जाता है


एक्रेलिक माईका को काटने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया जाता है यह माईका कटर से नहीं कट पता है क्योंकि यहां बहुत ही ज्यादा हार्ड होता है जब आप इसे माईका कटर से काटते हैं तो यह जिस जगह आपको काटना होता है उसे जगह से न कट के कहीं और से कट जाता है इसलिए एक्रेलिक माईका को काटने के लिए कटर मशीन का प्रयोग जरूर करें


9. आप किचन में ऐक्रेलिक लैमिनेट कैसे साफ करते हैं?

एक्रेलिक माईका को साफ करना बहुत ही ज्यादा आसान है जिस तरीके से आप लैमिनेट पर किसी भी चीज को एक गीले कपड़े और हल्के सरफिया साबुन लेकर साफ करते हैं वैसे ही एक्रेलिक माईका के ऊपर भीसराफ या साबुन गिला कपड़ा लगाकर आप बहुत आराम से साफ कर सकते हैं|


1o. ऐक्रेलिक लैमिनेट का उपयोग कहां किया जाता है?

एक्रेलिक लैमिनेट का प्रयोग ज्यादातर किचन में किया जाता है क्योंकि यह किचन की सुंदरता को बढ़ाता हैऔर जब आप एक्रेलिक लैमिनेट लगवा देते हैं तो यह एक इंटीरियर डिजाइन द्वारा बनाया हुआ किचन लगने लगता है क्योंकि एक्रेलिक लैमिनेट का प्रयोग ज्यादातर इंटीरियर डिजाइन वाले ही करते हैं


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!